सिंघम आईपीएस ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस : तीन इंस्पेक्टर समेत 6 वर्दी वालों पर गिरी गाज ! किला थानेदार का ढहा किला ! क्राइम कंट्रोल में फेल अमित पाण्डेय की बल्ले-बल्ले,बने शहर कोतवाल ! अमर्यादित ऑडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आये देवरनियाँ थाने की कमान मिली एसएचओ कोतवाली दिनेश शर्मा को
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी। तीन इंस्पेक्टरों समेत 6 वर्दी वालों पर सिंघम आईपीएस आर्य के एक्शन की गाज गिरी है। अमर्यादित ऑडियो वायरल होने के बाद समूचे प्रदेश में चर्चा में आये देवरनियाँ थाने के इंस्पेक्टर क्राइम मुकेश कुमार, सिपाही मयंक सिरोही, अंकित कुमार को कमांडर ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। तीनों वर्दी वालों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कप्तान ने एसएचओ बिथरी चैनपुर आदेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। आदेश कुमार की जगह इंस्पेक्टर फरीदपुर अभिषेक कुमार को बिथरी चैनपुर का नया एसएचओ बनाया है। एसएचओ किला हरेंद्र सिंह का किला कप्तान ने ढहा दिया है। हरेंद्र सिंह को कमांडर ने अपना पीआरओ नियुक्त किया है। हाईकोर्ट का आदेश हवा में उड़ाने के गंभीर मामले में कड़ा रूख दिखाते हुए कप्तान ने किला थाने में तैनात दारोगा राजेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। क्राइम कंट्रोल में फेल एसएचओ बारादरी अमित कुमार पाण्डेय को एसएचओ कोतवाली बनाया है। पुलिस लाइन में तैनात सुनील कुमार बारादरी के नये एसएचओ बने हैं। साइबर सेल में तैनात जितेंद्र सिंह को एसएचओ किला की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। शहर कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा को एसएचओ देवरनियाँ बनाया गया है। सिरौली तथा बारादरी के इंस्पेक्टर रह चुके राहुल सिंह को फरीदपुर थाने के एसएचओ की कमान सौंपी गई है। अभी तक राहुल सिंह शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम की जिम्मेदारी संभाले हुए थे। इंस्पेक्टर क्राइम हाफिजगंज पवन कुमार को एसएचओ हाफिजगंज नियुक्त किया गया है।(जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।