यूपी के बदायूं में लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ी बड़ी घटना : सैलून संचालक ने पड़ोसी के दो मासूम बेटों की उस्तरे से गला रेत कर की निर्मम हत्या ! डबल मर्डर के बाद साम्प्रदायिक तनाव ! आगजनी, तोड़फोड़, हंगामा ! हत्यारोपी का एनकाउंटर
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के बदायूं शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत बाबा कॉलोनी में पुलिस चौकी की नाक तले आज मंगलवार रात लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ी जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया। किसी विवाद के चलते सैलून संचालक साजिद ने अपने पड़ोसी विनोद कुमार ठेकेदार के दो मासूम बच्चों की घर में घुसकर बेरहमी पूर्वक उस्तरे से गला रेतकर हत्या कर दी। विनोद कुमार ठेकेदार के तीसरे बेटे की भी हत्या की साजिद ने कोशिश की। किसी तरह तीसरा बच्चा बच निकला। हालांकि अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। डबल मर्डर की इस घटना ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। दो मासूम सगे भाईयों की हत्या की खबर बदायूं शहर से लेकर देहात इलाके तक जंगल में आग की तरह फैल गयी। कुछ ही देर में आक्रोशित लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हुई तो बेकाबू भीड़ ने पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा, तोड़फोड़ करने के साथ ही हत्यारोपी साजिद के सैलून में आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया। मासूम बच्चों की खौफनाक तरीके से हत्या से नाराज बेकाबू हुई भीड़ हत्यारोपी को मौत के घाट उतारने की कोशिश करने लगी। इसी बीच, पुलिस हिरासत से खाकी पर फायर कर भागने की कोशिश करने पर पुलिस ने मासूम बच्चों के कातिल साजिद का एनकाउंटर कर उसे ढ़ेर कर दिया। यूपी पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाबजूद लोग बेहद आक्रोशित हैं। कई इलाकों में भारी तनाव उत्पन्न हो गया है। लोगों का आरोप है कि बदायूं में पुलिस का कोई इकबाल नहीं है। डबल मर्डर की ये घटना इस बात का जीता जागता उदाहरण है। सोशल मीडिया पर बदायूं घटना से सम्बंधित वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में लोग तोड़फोड़, हंगामा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आगजनी, पुलिस से नोंकझोंक की बात भी सामने आ रही है। मौके पर पैरामिलिट्री, पीएसी व भारी फोर्स मुस्तैद है। डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश लगातार स्थिति की जानकारी स्थानीय जिम्मेदारों से लेते रहे। एडीजी पीसी मीना, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम मनोज कुमार, एसएसपी आलोक प्रियदर्शी, एडीएम रेनू सिंह, एसपीआरए राममोहन सिंह समेत पुलिस प्रशासनिक अफसर मौके पर कैम्प किये हुए हैं। आईजी डॉ राकेश सिंह ने बदायूं में मीडिया को दी बाइट में कहा है कि वारदात को इकलौते शख्स साजिद ने अंजाम दिया। घटना की वजह अभी साफ नहीं है। हत्यारोपी साजिद पुत्र बाबू का मुठभेड़ में एनकाउंटर हुआ है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने देर रात बताया कि बदायूं घटना में लॉ एंड ऑर्डर के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया है। अफसर भी मौके पर मुस्तैद हैं। लगातार गस्त जारी है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। डीजीपी ने कहा है कि अफवाहों पर लोग ध्यान न दें। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।