Thursday, 05-12-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

नहीं रहे डीजी सुबेश कुमार सिंह : डीजीपी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में सिग्नेचर बिल्डिंग में हुई शोकसभा ! भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई सुबेश कुमार सिंह को ! फील्ड अफसरों ने भी जताया गहरा शोक

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के चलते राष्ट्रपति पुलिस पदक से लेकर कई मेडल अपने नाम करने वाले 1984 बैच के आईपीएस सेवानिवृत्त डीजी सुबेश कुमार सिंह को आज पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में डीजीपी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भागलपुर बिहार निवासी सुबेश कुमार सिंह का 29 अक्टूबर को निधन हो गया था। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने रिटायर्ड डीजी सुबेश कुमार सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। सोमवार को पुलिस हेड क्वार्टर में आयोजित शोकसभा में डीजीपी समेत अन्य उच्च स्तरीय पुलिस अफसरों ने दिवंगत डीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। लखनऊ, आगरा, इलाहाबाद, मेरठ, गोरखपुर, फैजाबाद, फतेहगढ़, पिथौरागढ़, मऊ, जौनपुर व देहरादून के पुलिस कप्तान, सहारनपुर रेंज के डीआईजी, सूबे के एडीजी एलओ रह चुके सुबेश कुमार सिंह के निधन पर डीजी फायर सर्विस अविनाश चंद्र, डीजी राजीव कृष्ण, डीजी पीसी मीना, एडीजी एलओ अमिताभ यश, गृह सचिव डॉ संजीव गुप्ता, मुख्यालय में तैनात एडीजी आशुतोष पाण्डेय, एडीजी एन रविंदर, एडीजी क्राइम एसके भगत, एडीजी लॉजिस्टक्स राजकुमार, एडीजी जीआरपी प्रकाश डी, एडीजी साइबर क्राइम विनोद कुमार सिंह ने शोक श्रद्धांजलि दी है। फील्ड अफसरों में एडीजी लखनऊ जोन एसबी शिरडकर, एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह, एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, एडीजी प्रयागराज जोन भानू भास्कर, एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा, एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, एडीजी गोरखपुर जोन केएस प्रताप कुमार, एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने सुबेश कुमार सिंह के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। इस बीच, डीआईजी चम्पारण रेंज बिहार जयंत कांत ने भी बिहार राज्य के रहने वाले रिटायर्ड डीजी सुबेश कुमार सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp