ज़रीफ नगर थाना क्षेत्र के गांव में देर रात अचानक घर में लगी आग से नकदी समेत लाखों का नुकसान
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर जल्लूनगर में बुधवार देर शाम घर में अचानक घर में आग लग गई। जिससे हजारों की नकदी व सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची राजस्व टीम ने मौके पर पहुंच कर आग के नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी है। दरअसल बुधवार रात क्षेत्र के गांव कमालपुर जल्लूनगर निवासी दानवीर पुत्र गजराम के घर में अचानक आग लग गई जहां देखते देखते ही नौ कुंतल गेंहू, 15 किलो स्प्रीमेंट का तेल, अलमारी व कपड़ों समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल मुकेश कुमार ने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी है।