Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

मोदी राज के नये भारत को आज कोई आँख नहीं दिखा सकता ! नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन किसी ने छेड़ा तो फिर उसे छोड़ता भी नहीं : सीएम योगी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव व सनातन धर्म के सबसे बड़े त्यौहार होली से पहले उन्नाव, फतेहगढ़, बरेली के लोगों को एक दो नहीं बल्कि तमाम बड़ी सौगातें दीं। विभिन्न विकास योजनाओं, परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, प्रमाण पत्र, चाबी, लैपटॉप प्रदान किये। तीनों जगह योगी ने जनसभायें भी कीं। योगी बरेली से प्रधानमंत्री मोदी के पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लान्चिंग प्रोग्राम से वर्चुअली जुड़े। देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सेंटर पॉइंट बरेली में 328.43 करोड़ की 64 विकास योजनाओं के अलावा अति महत्वपूर्ण महादेव सेतु यानी कुतुबखाना फ्लाईओवर का योगी ने बरेली कॉलेज ग्राउंड से ऑनलाइन शिलान्यास, लोकार्पण किया। डमरू सुसज्जित डेलापीर आदिनाथ चौक का योगी ने मौके पर पहुंच अनावरण किया। लोकसभा चुनाव तारीखों की आहट के बीच मंझे हुए सियासी खिलाड़ी का किरदार आम जनता के सामने लाते हुए योगी ने राम मंदिर समेत अन्य बहुचर्चित उपलब्धियां गिनायीं। योगी बोले कि आजकल पूरे देश से एक ही आवाज आ रही है कि एक बार फिर मोदी सरकार। ऐसे में आप लोग मोदी जी को एक बार फिर विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर 400 पार वाली ऐतिहासिक जीत दिलायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं, विकास योजनाओं के जरिए अभी तो हम होली का गिफ्ट देने आये हैं, आगे और भी सौगातों का पिटारा नये प्रोजेक्ट के साथ लेकर आयेंगे। विपक्ष पर निशाना साधा। योगी बोले कि विपक्षी सरकारों के समय में राम का नाम लेने पर ही गोली, लाठी खानी पड़ती थी। आज डबल इंजन सरकार में आस्था के साथ ही भारतीय संस्कृति का सम्मान बढ़ा है। मोदी सरकार ने विश्व पटल पर भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। आज नये भारत को कोई आँख नहीं दिखा सकता। नया भारत किसी को छेड़ता नहीं है, अगर कोई भारत को छेड़ता है तो भारत छोड़ता भी नहीं है। नक्सलवाद, आतंकवाद लगभग समाप्ति की ओर हैं। केंद्र व राज्य सरकारें बगैर भेदभाव के सभी वर्ग को योजनाओं का लाभ दे रही हैं। यूपी में सुरक्षा के बेहतर वातावरण से ही निवेश का माहौल बना है। पीएम मोदी तभी तो कहते हैं कि यूपी बीमारू राज्य से बाहर निकला है। अयोध्या में रामलला 500 सालों के संघर्ष के बाद विराजमान हुए हैं। नये उत्तर प्रदेश में बेटी, व्यापारी की पुख्ता सुरक्षा है। सीएम के प्रोग्राम में मिनिस्टर जितिन प्रसाद, धर्मपाल सिंह, जयवीर सिंह, डॉ अरुण सक्सेना, ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल समेत अन्य सियासी चेहरे मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के बरेली कार्यक्रम में एडीजी पीसी मीना, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, कप्तान घुले सुशील चंद्रभान स्वयं मुस्तैद रहे। फतेहगढ़ प्रोग्राम में एडीजी आलोक सिंह, आईजी जोगेंद्र कुमार कमान संभाले रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp