Wednesday, 05-02-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सदर विधायक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा भीड़-भाड़ वाले व्यस्तम स्थानों पर पैदल गश्त कर आमजनमानस से सुरक्षा के दृष्टिगत संवाद किया गया।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं(जे०आई०न्यूज़)बताते चलें आज दिनांक 15-01-2025 को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन मय पुलिस बल के साथ शहर के रोडवेज़ बस स्टैंड ,पुलिस लाइन चौराहा एवं भीड़-भाड़ वाले व्यस्तम स्थानों पर पैदल गश्त की गयी व आमजनमानस से सुरक्षा के दृष्टिगत संवाद किया गया। उनकी समस्याओ को सुना गया एवं सुरक्षा का एहसास कराया व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को संयुक्त रुप से लगातार शहर में फुट पेट्रोलिग/निगरानी करने एवं पुलिस की संक्रियता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp