आधी रात टाइगर की दस्तक : कानूनी लक्ष्मण रेखा तोड़ने वालों की आयी शामत ! मंत्री लिखी कार समेत 4 वाहन सीज ! एसपी सिटी की कार्रवाई से खलबली
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। कानून के राज का सीधा सा मतलब है कि अमीर-गरीब की खाई पाटते हुए समान एक्शन। किसी गाड़ी पे मंत्री लिखा हो तो कानून रौंदने का दुस्साहस बढ़ना स्वाभाविक सी बात है। यूपी के बरेली शहर से ऐसी ही तस्वीर सामने आयी है। पुलिस लाइट संग मंत्री लिखी लग्जरी गाड़ी सवार रईसजादों ने कानून की लक्ष्मण रेखा तोड़ दी। शुक्रवार रात राउंड पे निकले एसपी सिटी यानी टाइगर आईपीएस मानुष पारीक ने ये नजारा देख मंत्री लिखी गाड़ी सवार रईसजादों की सारी अकड़ निकाल दी। कानूनी हंटर चला इन रईसजादों की दिमागी गफलत दूर कर दी। कई बार देखने में आया है कि विधायक, सांसद, मंत्री, पुलिस, वीआईपी, मीडिया, राज्य सरकार, राजस्व विभाग आदि लिखी गाड़ियों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। आईपीएस मानुष पारीक ने जब मंत्री लिखी गाड़ी के बाबत तहकीकात की तो पुलिस लाइट संग मंत्री लिखी गाड़ी का फर्जीबाड़ा सामने आ गया। कारधारक के परिवार में दूर दूर तक कोई माननीय नहीं है फिर भी गाड़ी पे मंत्री लिखा रखा है। शहर कप्तान ने तत्काल प्रभाव से ये गाड़ी सीज करा दी है। बरेली कैंट इलाके के अलावा प्रेमनगर अंतर्गत डीडीपुरम में अक्सर सड़क पे शराबी रईसजादों की अराजकता देखी जाती रही है। आईपीएस मानुष पारीक ने काली फिल्म, पुलिस लाइट, हूटर लगी गाड़ियों को सीज करने के साथ ही साथ दारु पीकर गाड़ी चलाने वालों पे कानूनी एक्शन लिया है। एसपी सिटी ने कई शहरी थाने, पीआरवी, चीता मोबाइल चेक कीं। पुलिस कर्मियों की नाईट ड्यूटी चेक कर निर्देश दिए कि पूरी मुस्तैदी से जिम्मेदारी निभायें। बरेली के सिंघम एसएसपी आईपीएस अनुराग आर्य के निर्देशन में एसपी सिटी मानुष पारीक क्राइम कंट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। हाल ही में भूमाफिया लेखपाल गैंग का खुलासा कर एसपी सिटी मानुष पारीक मीडिया की सुर्खियों में रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।