जनशिकायतों के निस्तारण में टॉप पोजीशन पे यूपी का बरेली जोन : रामपुर व शाहजहाँपुर की हालत खस्ता ! मुरादाबाद-बिजनौर समेत 5 जिले फर्स्ट ! मुरादाबाद परिक्षेत्र और बरेली रेंज भी प्रथम
लखनऊ(धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश के बरेली जोन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। एडीजी रमित शर्मा के निर्देशन में बरेली जोन जनवरी माह में फर्स्ट आया है। बरेली जोन के मुरादाबाद रेंज व बरेली परिक्षेत्र ने भी पहला स्थान हासिल किया है। बरेली जोन के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर तथा पीलीभीत जनपद अव्वल आये हैं। आइजीआरएस पोर्टल पे आने वाली जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ सीधी मॉनिटरिंग करते हैं। ऐसे में अफसरों की जवाबदेही और बढ़ जाती है। बरेली जोन के रामपुर और शाहजहांपुर जनपदों की हालत इस बार सबसे खस्ता है। आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों के निस्तारण में रामपुर और शाहजहांपुर जिलों की 63 वीं रैंक है। बदायूँ तथा बरेली भी पीछे हैं। चारों जिलों को रैंकिंग में सुधार लाने की जरूरत है। रामपुर, शाहजहाँपुर समेत चारों जनपदों की रैंकिंग में सुधार लाने के बाबत जल्द एडीजी रमित शर्मा समीक्षा कर सकते हैं। आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में बरेली जोन लगातार टॉप पोजीशन पर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन शिकायतों को लेकर काफी संवेदनशील बने रहते हैं। सीएम आवास लखनऊ से लेकर गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पब्लिक की शिकायतों को संजीदगी से सुनते आये हैं। प्रदेशभर के सभी सम्बंधित अधिकारियों को सीएम के स्पष्ट निर्देश हैं कि नियत समय पे ऑफिस में बैठकर प्रत्येक दशा में जनसुनवाई जरूर करें। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।