नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

बिसौली मैकेनिक की दुकान पर ठीक हो रही एंबुलेंस में लगी आग बड़ी घटना होने से बची।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज़)बिसौली बताते चलें दिनांक 13/07/2025 को समय 17.50 बजे के करीब कस्बा बिसौली में अरशद पुत्र हनीफ नि0 मौ0 बेरियान नई बस्ती कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूँ की दुकान(गैराज) पर अतुल नामक व्यक्ति एक प्राईवेट पुरानी एम्बुलेन्स गाड़ी ठीक कराने लाये थे जिसको बिलाल आयु 21 वर्ष पुत्र हनीफ व अल्फाज आयु 17 वर्ष पुत्र हनीफ नि0गण मौ0 बेरियान नई बस्ती कस्बा व थाना बिसौली जनपद बदायूँ मरम्मत कर रहे थे । जैसे ही गाड़ी सेल्फ स्टार्ट की अचानक उसमें चिंगारी उठी और उसी गाड़ी में तीन आक्सीजन के सिलेण्डर रखे थे जिसमें बलास्ट हो गया और उसके कारण आग लग गयी और पास में खड़ी एक अन्य गाड़ी स्वीफ्ट डिजायर में भी आग लग गयी इसमें गाड़ी में काम करने वाले बिलाल के पीठ में हल्की चोट है और अल्फाज के वायें हाथ , आंख मुंह के पास व कोहनी में चोट है  । जिनको तत्काल ही उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है । प्र0नि0 द्वारा थाने के समीप खड़ी फायर टेण्डर गाड़ी को ले जाकर तत्काल ही आग पर काबू पाया गया । दोनो मजरुबों का ईलाज माहेश्वरी हास्पिटल बिसौली में चल रहा है । इसमें अन्य कोई जान की हानि नहीं हुई है  वही मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह स्वयं आग बुझाते नज़र आ रहे हैं उनके इस कार्य को देखकर लोग उनकी प्रशंसा करते नज़र आए।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp