नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

कोतवाली सहसवान पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक अभियुक्त को मय चोरी की मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें एस.एस.पी बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 03.01.2026 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा कस्बा सहसवान में SBI मुख्या शाखा के गेट से एक अदद मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर नं0 UP24BF4051 की हुई चोरी के सम्बन्ध में थाना सहसवान पर पंजीकृत मु0अ0सं0 291/25 धारा 303(2) BNS अज्ञात के अनावरण हेतु आज दिनांक 03.01.2026 को 01 नफर अभियुक्त मनोज पुत्र  प्रताप सिंह निवासी  कमालपुर जल्लूनगर थाना जरीफनगर बदायूँ को चोरी की एक अदद मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर नं0 UP24BF4051 के साथ गिरफ्तार किया गया ।

कस्बा सहसवान में SBI मुख्या शाखा के गेट से एक अदद मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर नं0 UP24BF4051 की हुई चोरी के सम्बन्ध में थाना सहसवान पर पंजीकृत मु0अ0सं0 291/25 धारा 303(2) BNS अज्ञात के अनावरण हेतु मुखबिर की सूचना पर नाधा रोड से बिसौली रोड की ओर जा कच्चे रास्ते पर अभि0 मनोज पुत्र  प्रताप सिंह निवासी  कमालपुर जल्लूनगर थाना जरीफनगर बदायूँ को एक अदद मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर नं0 UP24BF4051 के पकडा  गया । अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि अब से करीब छ महीना पहले स्टेट बैंक मुख्य शाखा सहसवान आया तभी दिन के समय मे मो0सा0 हीरको स्पेलेन्डर नं0 UP24BF4051 को मैने चोरी कर लिया था और इस मो0सा0 को चोरी करके मै अपने घर ले गया था तथा इसे बेचने की कोशिश कर रहा था आज एक अज्ञात आदमी को इस मो0सा0 को बेचने के लिये आया था परन्तु आपने मुझे मो0सा0 सहित पकड लिया।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp