योगी सरकार के एडीजी पीसी मीना ने अयोध्या में रामलला विराजमान होने के उपलक्ष्य में कराया भव्य व दिव्य सामूहिक भंडारा ! पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत मीडिया कर्मियों को जोन मुखिया लाये एक प्लेटफार्म पर
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने सबरी के झूठे बेर खाकर समाज को एक सूत्र में पिरोने का संदेश दिया तो यूपी सीएम योगी ने प्रदेशभर के अफसरों को मीडिया से आपसी समन्वय बेहतर बनाने के निर्देश दिए हुए हैं। मंगलवार को जोन मुख्यालय बरेली में भगवान श्रीराम के आदर्श और सीएम योगी की मंशा सार्थक होती नजर आयी। यूपी पुलिस के एडीजी पीसी मीना ने अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के पवित्र अवसर पर भव्य और दिव्य सामूहिक भंडारा आयोजित कराया। समारोह में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ ही मीडिया कर्मी रिश्तों की आपसी डोर के साथ एक प्लेटफार्म पर नजर आये। सभी ने एक पंडाल के नीचे समानता का मजबूत संदेश देते हुए भण्डारे में प्रसाद व भोजन ग्रहण किया। जोन मुख्यालय में हनुमान मंदिर में सोमवार को सुन्दर कांड पाठ सम्पन्न हुआ। सामूहिक भंडारा समारोह में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, सीसीएफ प्रभाकर, आईएफएस ऑफिसर दीक्षा भंडारी, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, आईएएस निधि गुप्ता वत्स, एसपी सिटी राहुल भाटी, ट्रेनी आईएएस दीक्षा जोशी, ट्रेनी आईपीएस ईशान सोनी, एडीएम प्रशासन दिनेश मिश्रा, एसपीआरए मुकेश मिश्रा, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव, एसपी ट्रेफिक शिवराज सिंह, सीओ सिटी वन संदीप सिंह, सीओ सिटी थर्ड अनीता चौहान, एडीजी जोन के स्टॉफ ऑफिसर एचएस उपाध्याय के अलावा बड़ी संख्या में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने प्रसाद व भोजन ग्रहण किया। एडीजी बरेली जोन पीसी मीना के निर्देश पर जोन मुख्यालय कैम्पस की दीवारों पर हुई बाल पेंटिंग की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और डीएम रविंद्र कुमार के साथ ही साथ मीडिया कर्मियों ने खूब सराहना की है। अनुशासित दायरे में आयोजित इस समारोह को सफल बनाने में जोन मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी गीतेश कपिल समेत जोन कार्यालय स्टॉफ की पूरी सक्रियता रही। वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी समेत सभी मीडिया कर्मियों ने आयोजन को सराहा है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।