भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इंजीनियर मयंक गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव सोनबूढ़ी के अग्नि पीड़ित परिवारों से मिले की आर्थिक मदद

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें सहसवान तहसील के विकासखंड दहगवां के गांव सोनबूढ़ी में बुधवार की रात आई तेज रफ्तार आंधी के बीच गांव में आग लग गई इस भीषण आग में गांव के करीब इकतालीस घर व भूसे की भुर्जी सहित लगभग आधा दर्जन पशुओं की आग की लपटों में घिरकर दर्दनाक मृत्यु हो गई तथा वही आधा दर्जन पशु गंभीर रूप से घायल हो गए कई परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया। इसकी खबर मिलते ही समाजसेवी व भारतीय जनता पार्टी के नेता दहगवां की शान तथा सभी के दिलों पर राज करने वाले सभी के सुख-दुख में साथ खड़े रहने वाले इंजीनियर मयंक गुप्ता ने अपने भाई जिला पंचायत सदस्य कुलदीप गुप्ता तथा कार्यकर्ताओं के साथ गांव जाकर पीड़ित परिवारों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया तथा 32 परिवारों को खाद्य सामग्री से भरे बैग वितरण किए उन्होंने कहा कि मयंक गुप्ता आपके साथ आधी रात खड़ा है जब भी जरूरत होगी वह उपस्थित रहेंगे उनके द्वारा खाद्य सामग्री के पैकेट मिलते ही पीड़ित परिवारों के चेहरे पर खुशी लौटी इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कुलदीप गुप्ता, उमर सैफी,ललतेश शाक्य,दर्शन कश्यप, पिंटू मोदी, फुरकान, इशरत, सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।