Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

आईरा बदायूं की नयी कार्यकारणी का गठन ठा वेदपाल सिंह चौथी बार बने जिलाध्यक्ष *वदायूं क्लब मे आईरा का कार्ड वितरण तथा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

पत्रकारो के उत्पीडन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए  संगठन को संगठित रहना जरूरी - एड हरिप्रताप सिंह राठौर 


पत्रकारो के हित की आवाज है आईरा - जिलाध्यक्ष आईरा  वेदपाल सिंह 


बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें आज दिनांक 02/06/2024 को आंल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा बदायू टीम की 2024 तथा 2025 की नयी कार्यकारणी के लिए वैठक कर गठन किया गया , तथा वरिष्ट पत्रकार सुरेश प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता मे एवम मुख्य अतिथि जन द्रष्टि के संस्थापक , भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक वरिष्ट एड हरिप्रताप सिंह राठौर , बदायूं क्लव सचिव अक्षत अशेष  प्रदेश महासचिव अवरार अहमद पशचिमी उत्तर प्रदेश हामिद अली राजपूत की उपस्थित मे मनोनीत आईरा  पदाधिकारियो को आई कार्ड पहना  कर माला पहना कर  सम्मान किया , मुख्य अतिथि एड हरि प्रताप सिंह राठौर ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है लोकतंत्र  की परम्परा तथा जनतंत्र की रक्षा के लिए मीडिया ने  अहम योगदान किया है पत्रकारो के शोषण उत्पीडन फर्जी मुकदमे कलम की आजादी दवाने से रोकने के लिए संगठन को संगठित रहना भी जरूरी है बदायू क्लव के सचिव साहित्य कार कवि अक्षत अशेष  ने कहा कि आईरा पत्रकारो के मान सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहती है हम सभी संगठित रहेगे तो कोई भी भ्रष्टाचारी हमारी कलम की आजादी को नही रोक सकता है । प्रदेश महासचिव आईरा अवरार अहमद ने कहा कि आईरा देश के 22 राज्यो मे पत्रकारो के हित की लडाई लड रहा है तथा पत्रकारो की विभिन्न  मागो को लेकर आदोंलित रहती है पशचिमी  उत्तर प्रदेश प्रभारी हामिद अली राजपूत ने मनोनीत नयी कार्यकारणी को शुभकामनाए दी मनोनीत जिलाध्यक्ष आईरा ठा वेदपाल सिंह ने कहा कि संगठन ने मुझे चौथी वार जो जिम्मेदारी दी है मै ईमानदारी से निभाऊगा तथा पत्रकारो के मान सम्मान के लिए हमेशा तैयार रहूगा   ठा वेदपाल सिंह को चौथी वार बदायू का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया , तथा नरेन्द सिंह को जिला प्रभारी मनोनीत किया एवम रवि प्रताप सिह राजीव  पाल प्रेमकमल वार्ष्णेय को आईरा का संरक्षक मनोनीत किया गया , ज्योति सिह को आईरा का महिला जिलाध्यक्ष वदायू मनोनीत किया गया , केपी यादव कोषाध्यक्ष , दीपक वार्ष्णेय शेषमणि मिश्रा मुशाहिद रजा शकील वख्शी को  जिला उपाध्यक्ष तथा अखिलेश मिश्रा को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया , वही   विसौली से राहूल गुप्ता विल्सी से अखिलेश सोलकी दातागंज से कुलदीप ठाकुर सहसवान से अवीर सक्सैना बदायू से हैदर अली को तहसीलों अध्यक्ष मनोनीत किया गया , कार्यक्रम का संचालन मनोनीत आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह ने किया . तथा आईरा कोषाध्यक्ष केपी यादव के सभी  अतिथियो का मान सम्मान कर आभार व्यक्त किया तथा  150  आईरा के मनोनीत पदाधिकारियो को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी । समारोह के दौरान आईरा के मनोनीत पदाधिकारी आदित्य भदौरिया  धीरेश सिंह सुमित कुमार  मोहित सिह सर्वेश उपाध्याय  भानु प्रताप सिंह कुलदीप शर्मा राज कुमार मौर्या  कुलदीप सक्सैना प्रदीप सिंह नसरूददीन सोमेश पाठक  गौरव सक्सैना धनपाल वावजी रामगोपाल  आकाशदीप सिह हैदर  असद अहमद अरविन्द शर्मा रोहित मिश्रा अवधेश कुमार पंकज कुमार ज्ञान सिंह विनय कुमार मिथुन, सैयद तुफैल अहमद, सोमेंद्र पाठक, मयंक भारद्वाज,राजेन्द्र कुमार आदि मैजूद रहे |

whatsapp whatsapp