Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

लोकसभा चुनाव व त्योहारों के द्रष्टिगत शांति और सुरक्षा बनाए रखने हेतु किया गया बल्वा ड्रिल अभ्यास।

रिपोर्ट-जगत पाल यादव

 facebook     whatsapp    

बदायूं(जे.आई. न्यूज) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस  अधीक्षक ग्रामीण/नगर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 26-2-2024 को जनपद के जरीफनगर पुलिस द्वारा आकस्मिक परिस्थिति में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित/भय मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें थाने के समस्त अधि0/कर्म0गण द्वारा विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज आदि क्रियाकलापों के सम्बन्ध में बल्वा ड्रिल का आभ्यास किया गया तथा थानाध्यक्ष रविकरण द्वारा पुलिस कर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों को खदेड़ने से लेकर घायलों को अस्पताल ले जानें और बलवाइयों की गिरफ्तारी करके पुलिस जवानों ने क्षमता का प्रदर्शन किया मय फोर्स के साथ भीड़ को तितर बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठीचार्ज,आंसू गैस के गोले एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबंध जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। टियर स्मोक सेल व नेट आदि के प्रयोगों के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इन हालातों में किस प्रकार प्रयोग करने की जानकारी दी गई। ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाए गए तरीकों से ऐसी परिस्थितियों का अच्छे से सामना किया जा सके।

whatsapp whatsapp