Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सिंघम बॉस का सिंघम हो तो ऐसा : माफिया मुख्तार की हेकड़ी निकाल चुके आईपीएस अनुराग आर्य की कप्तानी में खाकी पर हाथ उठाने वाले गली के गुंडे गँजे होकर भी ना बच सके, पहुंचे सलाखों के पीछे ! अब दोनों हाथ जोड़कर मांग रहे रहम की भीख ! बिलों में छुपे बाकी हमलावरों के पीछे सिंघम ने दौड़ाई पुलिस

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। जरायम की दुनिया के बड़े से बड़े आकाओं के सरदार मुख्तार अंसारी जैसे दुर्दान्त माफिया को सबक सिखाने वाले व मुख्तार के काले साम्राज्य को ध्वस्त करने वाले 2013 बैच के आईपीएस अनुराग आर्य की पुलिस कप्तानी में सूबे के बरेली में दीवाली की रात पुलिस पर हमला करना जुआरियों मवालियों को इतना महंगा पड़ गया है कि गली के ये गुंडे अब अनुराग आर्य की पुलिस टीम से रहम की भीख मांगते नजर आये। बरेली के प्रेमनगर इलाके में दीवाली की रात जुआरी खुलेआम जुआ खेलने के साथ ही महिलाओं से अश्लीलता कर रहे थे। एसएसपी अनुराग आर्य के सख्त निर्देशों के क्रम में फील्ड में एक्टिव कुछ पुलिस कर्मियों ने मौके पर रेड डाली तो जुआरियों, मवालियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर हमले से सम्बंधित वीडियो कुछ ही देर में वायरल होने लगे। फायर ब्रांड सीएम योगी, सिंघम डीजीपी प्रशांत कुमार के भरोसेमंद सिंघम अनुराग आर्य ने एसपी सिटी मानुष पारिक, सीओ पंकज श्रीवास्तव संग भारी फोर्स लगाकर खाकी के 9 गुनाहगारों को आज तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करा लिया। अन्य हमलावरों की तलाश में ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। चोरी फिर सीनाजोरी वाली कहावत चरितार्थ करने वाले गली के गुंडों को कानून की भाषा में कप्तान अनुराग आर्य की टीम ने ऐसा सबक सिखाया कि कल तक वर्दी पर हाथ उठाने वाले ये गुंडे अब दोनों हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि साहब, रहम करो फिर कभी ऐसी गलती नहीं होगी। पुलिस पर हमला के बाद गिरफ्तारी से बचने को पकड़े गए गुंडे शातिराना दिमाग दौड़ाते हुए गँजे हो गए। फिर भी आईपीएस अनुराग आर्य की नजर से बच ना सके। कप्तान अनुराग आर्य ने दो टूक कहा है कि खाकी पर हाथ उठाने वाले एक एक गुंडे को कानून की भाषा में जवाब दिया जाएगा, कोई भी बच नहीं सकेगा। बाकी असामाजिक तत्वों, गुंडों को भी बरेली पुलिस की ओर से खुला मैसेज है कि क्राइम कण्ट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर के रुट पर रूकावट बने तो ऐसा कानूनी हंटर चलायेंगे कि अक्ल ठिकाने आ जायेगी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp