सपा के वरिष्ठ नेता नईमुल हसन उर्फ लड्डन मियां का सराहनीय काम अनाथ बच्चियों की पचास हजार की एफडी बनवा कर की मदद
बदायूं/संभल(जे०आई०न्यूज़)बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नईमुल हसन उर्फ लड्डन मियां ने जिला संभल के गांव कादराबाद में एक व्यक्ति के ट्रेन के नीचे आकर मौत हो जाने से उसके परिवार पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक के परिवार में दो छोटी बच्चियां अनाथ हो गई हैं।जब सपा नेता लड्डन मियां को यह जानकारी हुई कि मृतक के दो छोटी बच्चियां हैं तो वो उस परिवार से मिलेऔर उन्होंने उन बच्चियों के नाम 25000- 25000 की दो एफडियां बनवाकर उन बच्चियों की बूढी दादी को दीं ।ताकि बच्चियों के शादियों के समय यह एफडी उनके काम आ सकें। एफडियां पाकर बच्चियों की बूढी दादी ने लड्डन मियां को ढेर सारी दुआएं दीं आपको बता दें सपा नेता लड्डन मियां इस तरह से अनेक परिवारों की मदद करते रहे हैं जिससे लोग उन्हें गरीबों का मसीहा के रूप में जानते हैं आज एक बार फिर उन्होंने इन बच्चियों की मदद करके साबित कर दिया है कि वह हमेशा गरीबों के साथ खड़े हैं।