डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में हुआ तहसील बिल्सी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें आज दिनाँक 06.12.2025 को तहसील बिल्सी पर जिलाधिकारी बदायूँ श्री अवनीश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से तहसील बिल्सी पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । तहसील बिल्सी पर सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित रहकर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर अधिकांशत् शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा संबंधित को निष्पक्ष जाँच कर विधिक निस्तारण करने के आदेश-निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा तहसील सहसवान में तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपनी-अपनी तहसीलों पर उपस्थित रहकर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर अधिकांशत् शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा संबंधित को निष्पक्ष जाँच कर विधिक निस्तारण करने के आदेश-निर्देश दिए गए ।