इको कार में अज्ञात बस ने मारी जोरदार टक्कर एक महिला की मौत तीन घायल
दीपावली मनाने दिल्ली से शाहजहांपुर जा रहा था परिवार दीपावली मनाने की खुशियां मातम में बदली
बदायूं (जे०आई०न्यूज़)सहसवान बताते चलें हादसा सुबह लगभग 6:00 बजे का है एक परिवार ईको कार से दिल्ली से दीपावली मनाने के लिए अपने घर शाहजहांपुर जा रहा था की अज्ञात वाहन ने उनकी कार में बदायूं मेरठ राजमार्ग पीतम नगर के पास पीछे से जोरदार टक्कर मार दी इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जब के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के अनुसार दिल्ली से शाहजहांपुर जा रहे एक परिवार की ईको कार को पीछे से आ रही एक अज्ञात बस तेज रफ्तार में टक्कर मार दी कार में चार लोग सवार थे पति-पत्नी देवर और चालक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पर खचे उड़ गए कार में पीछे की सीट पर बैठी रीत आयु लगभग 21 वर्ष पत्नी आदित्य निवासी थाना सदर जिला बुलंदशहर की मौके पर ही मौत हो गई हादसे की सूचना मिलते ही सहसवान कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान भिजवाया जहां डॉक्टरों ने रीता को मृत घोषित कर दिया घटना में घायल अवनीश सक्सेना आकाश सक्सेना और चालक साजिद का उपचार जारी है पुलिस ने मृतक के शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया और आवा गमन चालू कराया।