नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना मूसाझाग का रात्रि आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें आज दिनांक 09-09-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा रात्रि में थाना मूसाझाग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना मूसाझाग पर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मय कार्यालय स्टाफ के मौजूद मिले। महोदय द्वारा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालग्रह आदि का निरीक्षण किया गया। सीसीटीएऩएस पर तैनात पुलिसकर्मी से थाना पर पंजीकृत अभियोगों,वांछित अभियुक्तों एवं आईजीआरएस शिकायतों के बारे में पूछा गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।  थाना पर आगन्तुको के लिये उचित व्यवस्था एवं समस्याओ का त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क अभिलेख, महिला बीट अभिलेख, अपराध रजिस्टर व जीडी को चैक किया गया। थाने के अभिलेखो का निरीक्षण करते हुए अभिलेखो के बेहतर रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। रात्रि बीट ड्यूटी के दौरान बाजार, सर्राफा दुकान, चोराहों गली नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा थाना क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहने तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग, एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों/ मुख्य सड़क/ढाबों/ होटल/ बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग तथा रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसएसपी द्वारा डायल 112 पीआरवी-1275 को जवाहरपुरी चौकी के पास पैट्रोल पंप पर चैक किया गया तथा डायल 112 पीआरवी-1311 को गुलडिया तिराहे के पास चैक किया गया जिस पर पुलिसकर्मी मौजूद व सतर्क पाये गये एवं दातागंज तिराहे पर जवाहरपुरी चौकी इंचार्ज उ0नि0 राजेन्द्र सिंह मय चीता-9 पर नियुक्त पुलिसकर्मियों के ड्यूटी पर गश्त करते हुए पाये गये तथा रात्रि ड्यूटी पर तैनात मिले पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

whatsapp whatsapp