राजस्व विभाग की टीम ने रास्ते को कराया कब्जामुक्त।
रिपोर्ट जगत पाल यादव

बदायूं
बदायूं(जे.आई. न्यूज):-जनपद मे सहसवान तहसील क्षेत्र के गॉव रसूलपुर कलां निवासी ग्राम प्रधान द्वारा उपजिलाधिकारी सहसवान को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया कि गॉव मे गाटा संख्या 238 पर रास्ता दर्ज है जिस पर पिछले काफी समय से अवैध कब्जा है।
SDM को दिए गए शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार के नेतृत्व मे राजस्व विभाग की टीम का गठन किया गया। इसी क्रम मे आज दिनांक 2 जुलाई 2025 को राजस्व विभाग की टीम ने गॉव पहुंच कर रास्ता को कब्जा मुक्त कराया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा सहसवान मंत्री लेखपाल सत्यपाल सिंह, हल्का लेखपाल हरीश कुमार एवं मनोहर सिंह के साथ ही जरीफनगर थाना पुलिस फ़ोर्स भी मौजूद रहा।