नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

राजस्व विभाग की टीम ने रास्ते को कराया कब्जामुक्त।

रिपोर्ट जगत पाल यादव

 facebook     whatsapp    

बदायूं

    बदायूं(जे.आई. न्यूज):-जनपद मे सहसवान तहसील क्षेत्र के गॉव रसूलपुर कलां निवासी ग्राम प्रधान द्वारा उपजिलाधिकारी सहसवान को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया कि गॉव मे गाटा संख्या 238 पर रास्ता दर्ज है जिस पर पिछले काफी समय से अवैध कब्जा है।

   SDM को दिए गए शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार के नेतृत्व मे राजस्व विभाग की टीम का गठन किया गया।        इसी क्रम मे आज दिनांक 2 जुलाई 2025 को राजस्व विभाग की टीम ने गॉव पहुंच कर रास्ता को कब्जा मुक्त कराया।

     इस दौरान उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा सहसवान मंत्री लेखपाल सत्यपाल सिंह, हल्का लेखपाल हरीश कुमार एवं मनोहर सिंह के साथ ही जरीफनगर थाना पुलिस फ़ोर्स भी मौजूद रहा।

whatsapp whatsapp