नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

यूपी के डीजी जेल पीसी मीना की कार्रवाई का फिर चला हंटर : माफिया अतीक के बेटे की बैरक से कैश मिलने पे लिया एक्शन, डिप्टी जेलर समेत दो सस्पेंड, हड़कंप

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के डीजी जेल पीसी मीना की कार्रवाई का हंटर फिर चल गया है। माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की बैरक से कैश बरामद होने के गंभीर मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए महानिदेशक ने पूरे प्रकरण में शिथिल पर्यवेक्षण पर केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज की डिप्टी जेलर कांती देवी और हेड जेल वार्डर संजय कुमार द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि सोलह जून को केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज में निरुद्ध बंदी अली अहमद से उसके वकील ने मुलाकात की थी। कुख्यात माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद जब मुलाकात उपरांत वापस अपनी बैरक आया तो तलाशी अभियान के दौरान उसकी बैरक से कैश बरामद हुआ। मामला डीजी जेल पीसी मीना के संज्ञान में आया। डीजी पीसी मीना ने बगैर देरी पूरे मामले में केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज के जिम्मेदारों से रिपोर्ट तलब कर मुलाकात की पूरी प्रक्रिया के जिम्मेदार अफसरों उप कारापाल तथा जेल के हेड वार्डर के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई का चाबुक चला दिया है। दोनों जिम्मेदारों की विभागीय जांच भी निर्गत की गयी है। पिछले दिनों ललितपुर प्रकरण में भी डीजी पीसी मीना ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। बलरामपुर जेल से स्थानांतरित हो ललितपुर जेल पहुंचे पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बैरक से प्रतिबंधित सामग्री बरामद होने के मामले में जेल अधीक्षक समेत 6 जिम्मेदारों पे एक्शन लिया गया था। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp