कोतवाली पुलिस ने बैंकों के बाहर चलाया संघन चेकिंग अभियान संदिग्ध लोगों से की पूछताछ चेकिंग के दौरान बाइक सवारों में रही आफरी तफरी
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवां बताते चलें कोतवाली पुलिस ने नगर में मंगलवार को चलाया संघन चेकिंग अभियान बैंकों के आसपास संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर बैंकों के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों को चेक करते हुए बगैर लाॅक खड़ी बाईको को पुलिस ने कोतवाली पहुंचाया।इस दौरान उप निरीक्षक विष्णु दत्त पुलिस फोर्स के साथ बैंक ओर उसके के आसपास चेकिंग कर रहे थे भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक,आदि स्थानों पर चैकिंग करते हुए नजर आए चेकिंग अभियान सुरक्षा की दृष्टि से बैंकों के आसपास ऐसे संदिग्ध लोगों से पूछताछ करते हुए बैंकों के बाहर खड़ी बाइकों को चेक करते हुए जिसमें लॉक नहीं लगा मिला उस संदिग्ध बाइक को कोतवाली में पहुंचा दिया गया। बिसौली बस स्टैंड चौराहे पर भारी पुलिस फोर्स के साथ दोपहिया चार पहिया वाहनों की चेकिंग की इस दौरान दो पहिया वाहनों चालको में अफरा तफरी मच रही बगैर हेलमेट और तीन सवारी बैठकर चल रहेबाइक ऐसे कई बाइक सवारों के चालान भी काटे और कई को हिदायत देकर छोड़ दिया गया इस दौरान उप निरीक्षक विष्णु दत्त महिला उप निरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।