नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सहसवान में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला अलम जुलूस या हुसैन के नारो से गूंजा शहर

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज़)सहसवान बताते चलें दिनांक03/07/2025 दिन बृहस्पतिवार मोहर्रम की 7 तारीख को नगर सहसवान में बड़े इमाम वाड़े से अलम का जुलूस निकाला गया हर साल की तरह इस बार भी जुलूस पूरे जोशो खारोश के साथ निकाला गया आपको बता दें जुलूस बड़े इमाम बाड़े से युसूफ नियाजी के नेतृत्व में निकाला जाता है जिसमें जहां-जहां से जुलूस निकलता है उस मोहल्ले के लोग अपने अलम लेकर शामिल होते जाते हैं जुलूस में चल रहे लोगों व बच्चों के लिए जगह-जगह मोहल्ले में लंगर हो रहे थे इसमें शरबत, खाने की चीज फ्रूट्स आदि लोग लुटा रहे थे जुलूस की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने भी बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स लगाया था कोतवाली प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने सुरक्षा की दृष्टि से कुछ मोहल्लों से गुजरने वाले जुलूस की सुरक्षा को लेकर पहलीबार छातों पर भी फोर्स लगाया गया था साथ ही साथ ड्रोन कैमरों से जुलूस  के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए थे जुलूस बड़े ईमाम बाड़े से शुरू होकर मोहल्ला चौधरी, मुल्ला टोला, मोहल्ला काजी, मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद, दरगाह मीरा साहब वली, पठान टोला चौराहा से बाजार विलसनगंज चौराहे से होता हुआ मोहल्ला नसरुल्लागंज नयागंज, जहांगीराबाद, कटरा, शाहबाजपुर से गोपालगंज व सैफुल्लागंज होता हुआ इमाम बाड़े पर जाकर समाप्त हुआ जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए युसूफ नियाजी की टीम तथा वॉलिंटियर व समाजसेवी पुत्तन आजाद, शहजाद, सोनू, शैजी, आदि लोग लगे हुएए थे। वही  उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह पुलिसक्षेत्रधिकारी कर्मवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए चल रहे थे।

whatsapp whatsapp