सहसवान दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडों के साथ-सथ हुई फायरिंग
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) सहसबान-बताते चलें घटना सहसवान कोतवाली के मोहल्ला हरनत तकिया की है जहां दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडों के साथ-साथ जमकर गोलीबारी भी हुई है गोलीबारी की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तमंचे सहित कई लोगों को हिरासत लिया है बाकी लोग घटनास्थल से भागने में सफल हो गई पुलिस ने तुरंत ही घायलों को मेडिकल के लिए सीएससी भेजा दिया है लोगों को कहना है समय रहते अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो यह घटना कोई बड़ा रूप ले लेती और इसमें जान भी जा सकती थी घटना को लेकर पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।