wowslider.com
Saturday, 05-04-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सहसवान दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडों के साथ-सथ हुई फायरिंग

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) सहसबान-बताते चलें घटना सहसवान कोतवाली के मोहल्ला हरनत तकिया की है जहां दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडों के साथ-साथ जमकर गोलीबारी भी हुई है गोलीबारी की सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तमंचे सहित कई लोगों  को हिरासत लिया है बाकी लोग घटनास्थल से भागने में सफल हो गई पुलिस ने तुरंत ही घायलों को मेडिकल के लिए सीएससी भेजा दिया है लोगों को कहना है समय रहते अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो यह घटना कोई बड़ा रूप ले लेती और इसमें जान भी जा सकती थी घटना को लेकर पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp