बिना लाइसेंस चल रहे यादव मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर का छापा 2 लाख की दवाइयां सीज़

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) ज़रीफ नगर बताते चलें दहगवां ब्लॉक के गांव जरीफ नगर में फर्जी चल रहे एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर लव कुश प्रसाद के द्वारा छापा मर गया छापे के दौरान थाना जरीफ नगर पुलिस मौजूद रही यादव यादव मेडिकल स्टोर स्वामी श्यामवीर पुत्र सुखराम सिंह निवासी जरीफ नगर हड़बड़ा गया। मेडिकल का लाइसेंस मांगने पर कोई भी मेडिकल का कागज नहीं दिखा सका ड्रग इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करते हुए लगभग 2 लाख की दवाएं सीज़ कर तथा जांच एवं विश्लेषण हेतु पांच नमूने संग्रहित कर राजकीय लैब उत्तर प्रदेश भेजे गए हैं ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा मारे गए छापे से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसादल गातार जिले में अवैध चल रहे मेडिकल स्टोर पर लगातार छापेमारी करते आ रहे हैं इसी क्रम में उन्होंने मूसाझाग, बदायूं, बिल्सी, ककराला आदि मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करके बता दिया है कि जिले में कोई भी अवैध दवाओं का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा।