यूपी के बरेली में घर से खेलने निकली 4 साल की बच्ची की पड़ोसन के घर मिली लाश ! पड़ोसी-पड़ोसन हिरासत में ! पुलिस पड़ताल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। घर से खेलने निकली 4 साल की बच्ची का पड़ोसन के घर शव मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में अपनी बात रखी है। एसएसपी ने मौका मुआयना किया है। पुलिस कई बिन्दुओं पर पड़ताल कर रही है। यूपी के बरेली जनपद के इज्जतनगर थाना अंतर्गत ग्राम शिकारपुर चौधरी निवासी राजू की चार वर्षीय बच्ची आज घर से बाहर खेलने निकली थी। कई घंटे तक बच्ची घर नहीं पहुंची तो आसपास उसकी खोजबीन करने के साथ ही परिजनों ने रात में ही इज्जतनगर थाना पुलिस को लड़की की मिसिंग की सूचना देते हुए अनहोनी की आशंका जतायी। तीन टीमें अलग अलग बच्ची की तलाश में जुटाई गयीं। इस बीच, पड़ोसन सावित्री के घर से बच्ची का शव बरामद हुआ है। घटना के सम्बन्ध में पड़ोसन सावित्री का कहना है कि बच्ची उसके घर खेलने आती थी। आज खेलने के दौरान चारपाई से गिरने के कारण लगी चोट के चलते बच्ची की मौत हुई है। हालांकि, बच्ची के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अपनी बात पुलिस अफसरों के सामने रखी है। परिजनों ने घर के पास रहने वाले गंगाराम नाम के शख्स पर भी संदेह जाहिर किया है। घटना की जानकारी पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपीआरए मुकेश मिश्रा, एएसपी वीरेंद्र कुमार, सीओ फर्स्ट पंकज श्रीवास्तव व फील्ड यूनिट संग घटनास्थल का दौरा कर एसएचओ इज्जतनगर डी पाण्डेय समेत पुलिस स्टॉफ को विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं। शव कब्जे में ले पंचायतनामा की कार्रवाई के साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बच्ची की हत्या हुई है या फिर उसकी मौत एक हादसा है, ये तो पुलिस पड़ताल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही साफ हो सकेगा। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य का कहना है कि रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे शिकारपुर चौधरी गाँव से चार वर्षीय बच्ची के गायब होने की सूचना शनिवार को इज्जतनगर थाने पर मिली थी। सूचना के क्रम में तीन पुलिस टीमों ने बच्ची को खोजना शुरू किया। लगभग दो घंटे बाद बच्ची का शव पड़ोसन सावित्री के घर से मिला है। सावित्री व एक अन्य व्यक्ति गंगाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बच्ची के परिजनों की जो भी आशंकायें हैं, उनके आधार पर जो तहरीर मिलती है, उसके अनुरूप एफआईआर दर्ज कर दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जायेगा। एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कहा है कि मौके से फील्ड यूनिट टीम ने साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।