ट्रक ने दवाई लेकर आ रहे बाइक सवार दंपति को रौंदा पति की मौत पत्नी घायल

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) बताते चलें घटना बदायूं मेरठ हाईवे की है जहां दवाई लेकर लौट रहे बाइक सवार दंपति को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।हादसे में पति की मौत हो गई उवहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।सहसवान कोतवाली क्षेत्र के कछला चौराहा निवासी कय्यूम (56) पुत्र नोशे अपनी पत्नी शहनाज (52) के साथ बदायूं से दवाई लेकर देर रात लौट रहे थे।जैसे ही बाइक बदायूं मेरठ स्टेट हाईवे पर सहसवान कोतवाली क्षेत्र के फौजी ढाबे के पास पहुंची। वैसे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कय्यूम की मौत हो गई वहीं उनकी पत्नी शहनाज गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया।वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी हुई है।