नमो के चुनावी प्रोग्रामों में परिंदा भी न मार सके पर : शाहजहांपुर व बरेली में आला अफसरों ने लिया तैयारियों का जायजा ! सभी सुरक्षा बिन्दुओं पर हुई खास चर्चा
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपी के शाहजहांपुर व बरेली में प्रस्तावित चुनावी प्रोग्राम को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिवमोड में है। पीएम मोदी की 25 अप्रैल को जनपद शाहजहांपुर में कोतवाली क्षेत्र में चुनावी जनसभा और जनपद बरेली में प्रधानमंत्री की भमोरा थाना अंतर्गत देवचरा इलाके में भी जनसभा प्रस्तावित है। चुनावी माहौल गरमाने को बरेली सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो भी प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद हो। उच्च कोटि की यातायात व्यवस्था रहे। प्रोग्राम में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो। ऐसे कई बिन्दुओं पर पुलिस प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेने और प्रोग्राम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करने शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन पीसी मीना, मंडलायुक्त बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल, आईजी बरेली परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह फील्ड में निकल पड़े। शाहजहांपुर व बरेली में एडीजी, मंडलायुक्त और आईजी ने सभास्थल, मंच, पार्किंग स्थल से लेकर हैलीपैड तक की व्यवस्थायें परखीं। आला अफसरों ने सुरक्षा से जुड़े कई अहम पॉइंट्स पर बरेली में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव जबकि जनपद शाहजहांपुर में डीएम उमेश प्रताप सिंह, पुलिस कप्तान अशोक कुमार मीना, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात बीएस वीर कुमार, सीओ सिटी सौम्या पाण्डेय आदि अफसरों को दिशा निर्देश दिए हैं। एडीजी पीसी मीना ने निर्देश दिए हैं कि प्रस्तावित कार्यक्रमों के दौरान किसी भी तरह की यातायात अव्यवस्था उत्पन्न ना हो, इसके लिए पहले ही पूरी प्लानिंग कर ली जाए। वीवीआईपी ड्यूटी पर समय से सभी अफसर व कर्मचारी पहुंचें। पीएम कुर्सी पर एक बार फिर मोदी का राजतिलक हो, इसके लिए तमाम भाजपाईयों के साथ ही खुद मोदी ताबड़तोड़ चुनावी प्रोग्राम कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी शाहजहांपुर तथा बरेली में भी चुनावी प्रोग्राम करने आ रहे हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।