Wednesday, 09-10-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सहसवान में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, जमकर उमड़ी भीड़*

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं(जे०आई०न्यूज़)बताते चलें सहसवान में हुए आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में आजाद समाज पार्टी (काशीराम ) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ सहसवान के सबा मैरिज होल में कार्यकर्ता सम्मलेन के आयोजन में पहुँचे थे। कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे होल को देखकर प्रदेश अध्यक्ष  गदगद नजर आए उन्होंने पार्टी के जिला प्रभारी डॉक्टर तोहीद की मेहनत की सराहना की व उनके आवास पर पहुंच कर जलपान किया तथा कार्यकर्ता सम्मेलन में आजाद समाज पार्टी के संस्थापक व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद के निर्देशन पर मजदूर, गरीब, दलितों व पिछड़ा वर्ग के आदिवासी आदि लोगों को एक झंडे के नीचे एकत्रित करने का निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को ऐसा करना चाहिए की सत प्रतिशत मतदान हो सके। विधानसभा चुनाव को लेकर भी आजाद समाज पार्टी पूरी तरह से सक्रिय है और सभी छोटे और बड़े  चुनाव लड़ेगी। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि सुनील कुमार चित्तौड़ प्रदेश अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अच्छन अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष  , संजीव सागर प्रदेश संगठन सचिव,राजेंद्र गुर्जर प्रदेश सचिव, समीर सागर, डॉक्टर तोहिद अली जिला प्रभारी, वीरू भारती पूर्व जिला प्रभारी, पप्पू पाल, कय्यूम अली, मुजीब खान, नरेश जाटव, वीरेंद्र जाटव, जेपी सागर, अनमोल सागर, गुलशन कुमार, सोनम सागर दिनेश प्रधान, करण सिंह प्रधान, रामचंद्र प्रधान तथ कार्यकर्ता सम्मेलन में पड़ोसी जनपदों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

whatsapp whatsapp