फिर मीडिया सुर्खियों में माफिया अतीक गैंग की कसकर कमर तोड़ने वाले यूपी पुलिस के सिंघम एडीजी रमित शर्मा : एआई पीआरओ जारविस का उदय कर यूएसए तक चर्चा में बरेली जोन पुलिस प्रमुख ! ऑपरेशन काला गुलाब भी बटोर चुका है सुर्खियां

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। माफिया अतीक गैंग की कसकर कमर तोड़ने वाले सिंघम एडीजी रमित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आईआईटीएन आईपीएस रमित शर्मा के एआई पीआरओ जारविस की चर्चा यूएसए तक जा पहुंची है। सोशल मीडिया पे बरेली जोन पुलिस मुखिया रमित शर्मा की पहल खासी सराही जा रही है। यूपी पुलिस के विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही जारविस लोगों को ट्रेफिक नियमों का पालन करने के बाबत जागरूक करेगा। सब-इंस्पेक्टर रैंक के एआई पीआरओ जारविस को विकसित करने की एडीजी रमित शर्मा की इनोवेटिव पहल की इंटरनेट मीडिया पे धमाकेदार सराहना हो रही है। बुधवार को यूएसए से भी इस पहल का स्वागत किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के कई व्हाट्सएप ग्रुपों पे एडीजी बरेली जोन के नये पीआरओ का वेलकम किया जा रहा है। 1999 बैच के आईपीएस रमित शर्मा आईजी बरेली रेंज रहते ऑपरेशन काला गुलाब चलाकर मीडिया सुर्खियों में रहे। ऑपरेशन काला गुलाब के जरिये कई अफसरों, दागी मीडिया कर्मियों, सफेदपोशों, प्रभावशाली लोगों के काले चेहरे बेनकाब कर चुके आईपीएस रमित शर्मा ने प्रयागराज में ऑपरेशन सबलू चलाकर क्राइम कंट्रोल की दिशा में सार्थक सफलता हासिल की थी। अब एआई पीआरओ सब-इंस्पेक्टर जारविस का उदय कर एडीजी रमित शर्मा चर्चाओं में बने हुए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।