पट्टा गैंग का लूट खसोट का खेल खत्म करने वाले योगी सरकार के आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान की अगुवाई में बरेली पुलिस ने किया यूपी टॉप ! आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में जनवरी माह में बरेली अव्वल

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के आगरा जोन में सालों पहले आतंक का पर्याय बने पट्टा गैंग का भंडाफोड़ कर जरायम की दुनिया के खलनायकों से पब्लिक को निजात दिलाने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के दिलदार आईपीएस अफसर घुले सुशील चंद्रभान की मेहनत व लगन से बरेली पुलिस का समूचे सूबे में डंका बज रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की सीधी निगरानी में रहने वाले आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों के सफल निस्तारण में बरेली पुलिस टॉप आयी है। जनवरी महीने की प्रदेश शासन से जारी रैंकिंग में बरेली पुलिस ने सभी 125 संदर्भ गुणवत्तापूर्ण तरीके से नियत समय पर निस्तारित किये। पिछले साल दिसम्बर महीने में बरेली बीसवें स्थान पर था। एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने जन शिकायतों को लगातार तरजीह दी। आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान की जन शिकायतों की दिशा में संवेदनशीलता इसी बात से समझ में आती है कि पिछले दिनों महिला उत्पीड़न से जुड़े एक मामले में कप्तान ऑफिस के आदेश को हल्के में लेने वाले प्रेमनगर एसएचओ की एसएसपी ने जमकर फटकार लगायी। साफ शब्दों में कहा कि कप्तान ऑफिस से जो भी दिशा निर्देश या फिर एफआईआर सम्बंधी आदेश जारी हों, उन्हें पूरी गंभीरता से लेकर त्वरित एक्शन लिया जाए। प्रेमनगर एसएचओ आशुतोष रघुवंशी खुद ही महिला सम्बन्धी मामले में जजमेन्ट कर बैठे। महिला संबंधी एक मामले में कप्तान ऑफिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। प्रकरण में कुछ दूसरे तथ्य सामने आने पर इंस्पेक्टर प्रेमनगर ने कप्तान के संज्ञान में मामला डालने के बजाय खुद ही जजमेंट कर दिया। कई दिन तक एफआईआर दर्ज नहीं की। जब पीड़ित पक्ष ने कप्तान घुले सुशील चंद्रभान के समक्ष पेश हो दोबारा शिकायत की तो उनका मूड उखड़ गया। कमांडर ने तत्काल प्रेमनगर एसएचओ के पेंच कसे। ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायतों को लेकर कप्तान की कई मामलों में संजीदगी देखी गयी है। आगरा जोन के एक जिले में कप्तानी करते हुए आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान ने सालों पहले पट्टा गैंग का लूट खसोट का खेल खत्म किया था। यही वजह है कि पुलिसिंग की दिशा में लगातार एक्टिवमोड में रहने वाले आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान की मेहनत व लगन के कारण बरेली जनपद पुलिस आईजीआरएस शिकायतों के सफल निस्तारण में यूपी में अव्वल है। इस बीच आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान ने बरेली पुलिस के सभी मातहतों को निर्देश दिए हैं कि आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों को आगे भी पूरी तत्परता से लेते हुए तत्काल निस्तारण करायें। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।