Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

भूमि सम्बन्धी शिकायतों की बाढ़ आयी तो डीएम ने समाधान दिवस से ही गांवों की ओर दौड़ाया अफसरों को, लेखपालों की लगायी लताड़ ! खराब रैंकिंग पर 16 अफसरों पर आईएएस रविंद्र कुमार के कड़े एक्शन का चला चाबुक

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। शनिवार को प्रदेशभर के जिलों में संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर लोग अपनी फरियाद लेकर जिम्मेदारों तक पहुंचे। सूबे के बरेली में आज भी बड़ी संख्या में राजस्व कर्मी खासकर लेखपाल मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण बरेली के मीरगंज तहसील में देखने को मिला। संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील मीरगंज पहुंचे बरेली के डीएम रविंद्र कुमार के सामने भूमि संबंधी शिकायतों का आज अंबार लग गया। देवरिया कांड के बाद पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि भूमि संबंधी मामलों को बिल्कुल भी लटकाया ना जाए। तारीख पर तारीख का खेल किसी कीमत पर ना हो। आज जब डीएम रविंद्र कुमार के सामने भूमि संबंधी मामलों की सर्वाधिक शिकायतें आयीं तो उनका पारा चढ़ गया। बरेली की कलेक्ट्री संभालने के बाद से लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे आईएएस रविंद्र कुमार ने लेखपालों से दो टूक कहा है कि इस तरह की ढिलाई नहीं चल सकेगी। कड़ी नाराजगी जताते हुए डीएम ने निर्देश दिए हैं कि भूमि सम्बन्धी मामलों को तत्काल निस्तारित किया जाए। डीएम ने तहसील मीरगंज के सभी लेखपालों से ये भी स्पष्ट कहा है कि यदि सरकारी जमीनों पर कहीं भी अवैध कब्जे हों तो उन्हें तत्काल हटवा दिया जाए, वरना एक्शन को तैयार रहें।आईजीआरएस संबंधी समीक्षा कर डीएम ने ऐसे सभी गांवों में आज ही संबंधित अधिकारियों को भेजा, जिन गांवों से अधिक शिकायतें हैं। डीएम ने आज के आज ही इन सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने को कहा है। जिला प्रशासन के मुखिया आईएएस रविंद्र कुमार ने ये भी निर्देश दिये हैं कि तहसील मीरगंज से आईजीआरएस के माध्यम से जिला स्तर पर किस गांव से किस विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं, उन गांवों में एसडीएम सम्बंधित अधिकारियों सहित जायें। गांवों में चौपाल लगाकर शिकायतों का निस्तारण करायें। डीएम ने महिला उत्पीड़न सम्बंधी शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश सीओ मीरगंज डॉ दीप शिखा अहिबरन को दिए। राजस्व कार्यों की प्रगति कम होने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुये सम्बंधित लेखपालों को सुधार करने के निर्देश दिये हैं। डीएम ने धान क्रय केंद्र मीरगंज व सीएचसी फतेहगंज का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत संबंधित विभागों के अफसर संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद रहे। इसी के साथ सीएम डैशबोर्ड पर इंटीग्रेटेड विभागों की सेवाओं, योजनाओं व परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों के माह अक्टूबर में किए गए प्रदर्शन के आधार पर पोर्टल पर उनकी रैंकिंग डी और ई आने से नाराज आइएएस रविंद्र कुमार ने डीएसओ समेत 13 अफसरों का जहां माह नवंबर का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है वहीं सीएमओ व जिला आबकारी अधिकारी समेत तीन अफसरों का स्पष्टीकरण तलब किया है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp