प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत नगर कुंवरगांव में धूमधाम के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा

जे.आई.न्यूज/बदायूं: -
नगर कुंवरगांव में तिरपौलिया तिराहे के निकट स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में चल रहे प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को एक भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई । इस शोभायात्रा का शुभारंभ सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता के द्वारा किया गया ।शोभायात्रा में भगवान गणेश,शंकर पार्वती,राधाकृष्ण,मां काली सहित अन्य सुंदर सुंदर झाकियों ने सभी नगरवासियों का मन मोह लिया,जगह जगह पुष्पबर्षा तथा शरबत वितरण कर नगरवासियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया,इस भव्य शोभायात्रा में बडी संख्या में नगर की महिलाओं तथा युवाओं,बच्चों सहित गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
यह शोभायात्रा ठाकुरद्वारा मंदिर से प्रारंभ होकर रामलीला मैदान,गंवादेव मंदिर,मौर्य समाज,होलीचौक,पुरानी पुलिस चौकी,मुख्य बाजार,हनुमान मंदिर,खाटूश्याम मंदिर,पोरवाल मार्केट,सर्राफा बाजार होते हुए बापस ठाकुरद्वारा मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुई ।शोभायात्रा में स्थानीय पुलिस का बिशेष सहयोग रहा ।
मंदिर प्रबंधक ऐडवोकेट शैलेन्द्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में श्रीराम दरबार,श्री राधाकृष्ण,श्री लक्ष्मी नारायण,मां गायत्री,गणेश भगवान तथा शनिदेव महाराज की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है,जिसकी शुरुआत रविवार को कलश यात्रा के साथ हुई,सोमवार को गृह पूजन एवं अखंड हवन व मूर्ति अधिवास कार्यक्रम विधिविधान के साथ संपन्न हुआ,शुक्रवार को नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया,शनिवार को मूर्तियों की स्थापना के बाद प्रसाद वितरण किया गया,रविवार को प्रात: आरती के उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा उन्होंने क्षेत्रवासियों से भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण करने तथा भगवान का आशीर्वाद ग्रहण करने के लिए मंदिर में आने को आमंत्रित किया।
रिपोर्ट-अमन रस्तोगी