साहब! गड्ढों से भरी है यह सड़क,उस पर यह जलभराव,आप चलिये सावधानी से क्योंकि सो रहा है पीडब्ल्यूडी विभाग
जे.आई.न्यूज़/बदायूं:-
नगर पंचायत कुंवरगांव में साप्ताहिक बाजार चौराहे के पास आंवला-बदायूं मार्ग पर बने गड्ढे बरसात के मौसम में अब जानलेवा साबित हो रहे हैं।समय रहते ठीक तरह से मरम्मत न होने के कारण इस सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश में ये गड्ढे और चौड़े होते जा रहे हैं,जिनमें पानी भरा होने के कारण वाहन चालक को अंदाजा भी नहीं मिल पाता है कि सड़क पर कहां गड्ढा है। जिससे लोग आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं।बरसात ने इस सड़क के जख्मों को और हरा कर दिया है।इस सड़क पर बने यह गड्ढे आये दिन हादसे को दावत दे रहे हैं। बरसात के पानी से यह गड्ढों से भरी सड़क अब तालाब में तब्दील हो गई है।जिसके चलते लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ समय पहले इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी जिसके बाद विभाग के लोग सड़क की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करके चले गए,चंद दिनों बाद ही सड़क में फिर से बड़े बड़े गड्ढे और भीषण जलभराव हो गया ।स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है,नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति रानी द्वारा भी कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को शिकायतीपत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग समस्या का समाधान अभी तक नहीं करवा सका है,अब देखना यह है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदार लोगों की नींद आखिर कब खुलती है और कब तक इस समस्या से लोगों को निजात मिल पाती है।