नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

डीजी पीसी मीना का ताबड़तोड़ निरीक्षण : लखनऊ डिस्ट्रिक्ट जेल, मॉडल जेल और नारी बंदी निकेतन पहुंचे महानिदेशक कारागार ! गाय को खिलाया चारा ! व्यवस्थायें बेहतर से बेहतर बनाने के जिम्मेदारों को दिए निर्देश

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। डीजी जेल पीसी मीना ने मंगलवार को अपने ताबड़तोड़ निरीक्षण के क्रम में जिला जेल लखनऊ, मॉडल जेल व नारी बंदी निकेतन का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थायें परखीं। सम्बंधित जिम्मेदारों को डीजी ने कई अहम बिन्दुओं पे कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। जिला कारागार लखनऊ से डीजी ने अपने निरीक्षण की शुरुआत की। महानिदेशक कारागार पीसी मीना को जिला जेल लखनऊ के मुख्य द्वार पे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीजी ने एक्स-रे, बैगेज स्कैनर, वीडियो वॉल, मुलाकात कक्ष, अस्पताल, भंडारा, ई-प्रिजन प्रणाली, हेल्थ एटीएम, पीसीओ तथा महिला अहाते का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थायें देखीं। यहां के बाद डीजी मॉडल जेल लखनऊ पहुँचे। यहाँ संचालित प्रिंटिंग प्रेस, पावर लूम तथा कागज उद्योग कार्यप्रणाली की मीना ने समीक्षा की। इस दौरान महानिदेशक ने मशीनों के आधुनिकीकरण, उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने के बाबत मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। डीजी ने गौशाला का भी निरीक्षण किया। गोवंश देखरेख की व्यवस्थायें देख निर्देश दिए कि गोवंश की देखरेख में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीनियर आईपीएस पीसी मीना नारी बंदी निकेतन पहुँचे। डीजी जेल पीसी मीना ने महिला बंदियों की बैरकों व परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। मीना ने महिला बंदियों से खुद बात की। व्यवस्थाओं के बारे में मालूमात की। उन्होंने महिला बंदी परिसर स्थित क्रेच यानी शिशु देखरेख केंद्र का भी भ्रमण किया। डीजी ने बच्चों को उपहार वितरित किए। महानिदेशक ने कारागारों में व्यवस्थायें और अधिक सुदृढ़ व मानवीय बनाने के निर्देश दिए हैं। डीजी जेल पीसी मीना के निरीक्षण के दौरान डीआईजी डॉ रामधनी, जिला जेल लखनऊ के जेल अधीक्षक ब्रिजेन्द्र सिंह, जेल अधीक्षक नारी बंदी निकेतन अशोक कुमार सागर, जेलर रितविक प्रियदर्शी, मृत्युंजय पांडेय, डिप्टी जेलर अशुतोष मिश्रा व डीपी सिंह समेत जेल महकमे के अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp