Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

कन्नौज व उन्नाव में सपा पर खूब दहाड़े योगी : राम मंदिर को बेकार बताने वाली समाजवादी पार्टी में हिम्मत है तो किसी मस्जिद को बेकार बताकर दिखायें : सीएम योगी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी परिवार और माफियाओं से बाहर नहीं निकल सकती। चौथे चरण के धुआंधार चुनाव प्रचार के दौरान योगी ने उन्नाव लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज व कन्नौज प्रत्याशी सुब्रत पाठक के लिए चुनावी सभायें कीं। योगी बोले कि सपा कहती है कि राममंदिर बेकार बना है। मैं पूछना चाहता हूँ समाजवादी पार्टी से कि उसमें हिम्मत है किसी मस्जिद को कह दे कि मस्जिद बेकार बनी है ? सपा ने इस चुनाव में अपने परिवार के 5 लोगों को टिकट दिए हैं। वो दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश की सभी अस्सी की अस्सी सीटों पर नाती पोतों को ही समाजवादी पार्टी के टिकट मिलेंगे। श्रीरामजन्म भूमि अयोध्या व सीआरपीएफ कैम्प रामपुर सहित अन्य महत्त्वपूर्ण स्थानों पर हमला करने वाले आतंकवादियों के केस वापस लेने तक की तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार ने कोशिश की थी। अगर न्यायपालिका हस्तक्षेप नहीं करती तो माफियाओं को गले का हार बनाने वाली सपा खतरनाक आतंकवादियों के केस वापस ले लेती। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों को याद होगा कि अभी एक माफिया मरा तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पूरी सपा मातम मनाने पहुंची थी लेकिन श्रद्धेय कल्याण सिंह के निधन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संवेदना तक व्यक्त नहीं की थी। ये चरित्र है समाजवादी पार्टी का कि सामान्य शिष्टाचार भी भूल गई। योगी बोले कि रामभक्तों पर गोलियाँ चलाने वाली सपा के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की मृत्यु पर मैं स्वयं संवेदनायें व्यक्त करने गया था। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कानून व्यवस्था का क्या हाल था, सभी जानते हैं। अराजकता इस चरम पर थी कि बहन बेटियां महफूज नहीं थीं। हर दूसरे दिन यूपी में दंगा होता था। अखिलेश यादव ऐसे सीएम रहे हैं जो दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर उनका महिमा मंडन करने का काम करते थे। आज बमबाजी की जगह यूपी में भव्य कांवड़ यात्रा निकलती है। सीएम ने कहा कि पूरे देश से एक ही आवाज है फिर एक बार मोदी सरकार। जो राम को लाये हैं, हम उनको लायेंगे। योगी बोले इस चुनावी अखाड़े में एक तरफ रामभक्त हैं तो दूसरी ओर रामद्रोही। योगी की जनसभा में कड़े सुरक्षा इंतजाम रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp