Wednesday, 05-02-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

जन्मदिन विशेष : कुरुक्षेत्र में जरायम की दुनिया के खलनायकों पर कहर बन टूटे सिंघम आईपीएस अनुराग आर्य जन्मदिन पर छा गए ! चहुँ ओर सिंघम-सिंघम

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी)। यूपी पुलिस के सिंघम आईपीएस अनुराग आर्य को उनके जन्मदिन पर शुभकामनायें देने वालों की लिस्ट बढ़ती जा रही है। माफिया मुख्तार अंसारी का काला साम्राज्य ध्वस्त करने वाले 2013 बैच के आईपीएस अनुराग आर्य का आज मंगलवार को जन्मदिन है। बरेली में कुछ ही समय में अनुराग आर्य की पुलिस कप्तानी की जन जन में इस कदर तारीफ होने लगी है कि बड़ी संख्या में बरेली वाले अनुराग के प्रशंसक बन गए हैं। बरेली में इज्जतनगर कांड के बाद सीएम योगी ने पूरे भरोसे के साथ आजमगढ़ से अनुराग को बरेली भेजा हुआ है। बरेली की पुलिस कप्तानी संभालते ही अनुराग ने जरायम की दुनिया के खलनायकों के खिलाफ कुरुक्षेत्र यानी फील्ड में उतर जंग ए ऐलान कर दिया। अपराधियों पर एक के बाद एक कानूनी बाण चलाते हुए अनुराग ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इज्जतनगर कांड के खलनायकों को सलाखों के पीछे किया। इंस्पेक्टर व सीओ की लचर पैरवी से जो आरोपी जेल से बाहर आ भी गए, उन पर गैंगस्टर जैसा कानूनी हंटर चलाकर फिर जेल भिजवाया। खाकी पर हाथ उठाने वाले प्रेमनगर इलाके के जुआरी हों या फिर डीडीपुरम कांड करने वाले गुंडे हों, सभी को कानूनी शिकंजे में जकड़ा। हाल फिलहाल बारादरी वारदात को अंजाम देने वाले रसूखदार लोग भी अनुराग की कप्तानी में ऊँची पकड़ की अकड़ भूल गए। जनसुनवाई को भरपूर तवज्जो देने वाले अनुराग ने अब तक तमाम मामलों के पीड़ितों को न्याय दिलाया है। घूसखोर व गैर अनुशासित वर्दी वालों पर बगैर देरी दे दना दन एक्शन जारी है। फतेहगंज थानेदार पर औचक निरीक्षण के दौरान ही गाज गिराने वाले अनुराग समाज के हर अच्छे भले लोगों का सम्मान करते देखे जा सकते हैं। लेकिन कानून हाथ में लेने वाले गुंडों और समाज के अराजक तत्वों के लिए अनुराग खतरे का दूसरा नाम हैं। तभी तो अनुराग सीएम योगी के हाथों सम्मान पा चुके हैं। मंगलवार को जन्म दिन के मौके पर अफसरों, मीडिया कर्मियों, विभिन्न संगठनों के जिम्मेदारों, आम जनता ने आईपीएस अनुराग आर्य को शुभकामनायें दीं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनुराग को शुभकामनायें देने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp