अपराधियों की टोली पर टूट पड़े बड़े मियाँ-छोटे मियाँ : जरायम की दुनिया के खलनायकों को कानूनी शिकंजे में जकड़ा यूपी पुलिस ने

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत यूपी के बरेली जनपद में असरदार एक्शन जारी है। पुलिस एक्शन की पब्लिक में पॉजिटिव चर्चा जोरों पे है। जनपदीय पुलिस महकमे में बड़े मियाँ व छोटे मियाँ नाम से विख्यात आईपीएस अनुराग आर्य और आईपीएस मानुष पारीक इन दिनों मीडिया सुर्खियों में हैं। जरायम की दुनिया के खलनायकों पर तगड़े में कार्रवाई के क्रम में एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने आतंकवादी समेत 31 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इन अपराधियों में गौकश तथा गौतस्कर भी शामिल हैं। एसएसपी अनुराग आर्य के एक्शन का हंटर यहीं नहीं रूका। कई अपराधी गिरोहों के खिलाफ गैंग पंजीकरण कार्यवाही करने के साथ ही चर्चित जगमोहन के विरुद्ध माफिया चिन्हीकरण कार्यवाही की गयी है। अभियान चलाकर 81 वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है। बड़े मियाँ यानी पुलिस कप्तान अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में छोटे मियाँ एसपी सिटी मानुष पारीक ने पुलिस टीम संग एक दिन में दो बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया है। कोतवाली नगर अंतर्गत रेलवे जंक्शन के बाहर लंबे समय से चल रहे गुंडा टैक्स गिरोह का एसपी सिटी मानुष पारीक ने पर्दाफाश किया है। एसपी सिटी खुद सवारी बनकर रेलवे जंक्शन के बाहर पहुंचे। वाहनों से गुंडा टैक्स वसूली करने वाले दो गुंडे टाइगर ने टाइगर जैसी फुर्ती दिखा पकड़ लिए। ये कार्यवाही एसएसपी अनुराग आर्य के गोपनीय हेल्पलाइन नंबर पे मिली गोपनीय सूचना के आधार पर हुई है। दूसरी कार्यवाही भी कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई है। मोटर साईकिलों के स्पेयर पार्ट्स बेचने की आड़ में मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले 6 दुकानदारों के विरुद्ध एसपी सिटी ने कानूनी शिकंजा कसा है। कोतवाली इलाके की छह दुकानों से 123 मॉडिफाइड साइलेंसर बरामद किये गए हैं। ये काफी बड़ी रिकवरी हुई है। जड़ से अपराध खात्मा करने की मंशा सार्थक करने को बड़े मियाँ व छोटे मियाँ एक्शनमोड में हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।