फुल एक्शनमोड में योगी सरकार के नये डीजीपी : पहली ही वीसी में फील्ड अफसरों को पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने दिए सख्त निर्देश ! छोटे अपराधों को लेकर अमेरिका की तर्ज पे अपना नजरिया बदले यूपी पुलिस

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के नये डीजीपी राजीव कृष्ण फुल एक्शनमोड में हैं। सूबे में क्राइम कण्ट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति और बेहतर हो, इसके लिए शुक्रवार को डीजीपी ने पहली वीसी की। वीसी में यूपी पुलिस कप्तान ने काफी तल्ख तेवर दिखाए। न्यूयार्क पुलिस की ब्रोकेन विंडो थ्योरी का जिक्र कर डीजीपी ने दस बिन्दुओं का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के मातहतों को निर्देश दिए हैं। ईद और निकट भविष्य के त्योहारों के दौरान कड़े सुरक्षा बंदोबस्त करने को कहा गया है। फील्ड अफसरों को निर्देश दिए हैं कि छोटे-छोटे अपराधों को पूर्ण गंभीरता से लें। छोटे अपराधों के बाबत अमेरिका की तरह अपना नजरिया बदलें। अपराधों को लेकर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी सिर्फ स्लोगन तक सीमित ना रहे बल्कि धरातल पे एक्शन दिखना चाहिए। पुलिसिंग में एआई के प्रयोग पे जोर दिया। कुख्यात अपराधियों व जनपद के टॉप-टेन अपराधियों पर एक्शन लेने को खुद जिम्मेदार अफसर आगे आयें। संसार के सबसे बड़े पुलिस बल के बॉस राजीव कृष्ण बोले कि महिला अपराधों में बगैर देरी असरदार एक्शन हो। आगरा जोन में चले ऑपरेशन पहचान की तारीफ की। जन सुनवाई को और प्रभावी बनाने पर जोर डाला। डीजीपी ने कहा कि पिछले 8 सालों में लॉ एंड ऑर्डर के मामले में यूपी देश ही नहीं विश्व में अपनी पहचान बना चुका है। साइबर क्राइम समेत अन्य बिन्दुओं पर जरूरी निर्देश दिए गये हैं। विश्व के सबसे बड़े पुलिस प्रमुख की कुर्सी संभालने के बाद से लगातार किसी ना किसी टॉपिक पर राजीव कृष्ण संजीदा दिख रहे हैं। गुरुवार को डीजीपी ने एएनटीएफ कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर सम्बंधित जिम्मेदारों को अहम निर्देश दिए। ईद को लेकर प्रदेश के फील्ड अफसरों को एडवाइजरी जारी करते हुए पांच खास बिंदुओं का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। शुक्रवार को डीजीपी ने सभी एडीजी जोन व रेंज प्रमुख, समस्त पुलिस आयुक्त, पुलिस कप्तान को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिशा निर्देश दिए। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।