नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

पहले ही दिन एक्शन मोड में आईएएस रविंद्र कुमार ! अपात्रों को पेंशन दिलाने पर डीएम ने दोषियों पर करायी एफआईआर

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। चार्ज संभालने के पहले ही दिन आईएएस रविंद्र कुमार ने जीरो टॉलरेंस के तहत कड़ा एक्शन ले लिया। बरेली के रामनगर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम गोंठा खंडुआ में 46 सुहागिनों को विधवा पेंशन दिलाने के मामले में प्रधानपति समेत दोषियों पर डीएम ने एफआईआर दर्ज करा दी है। डीएम ने कहा है कि भूमि संबंधी मामलों को लटकाने वाले जिम्मेदारों की किसी कीमत पर खैर नहीं होगी। देवरिया कांड के बीच सूबे के बरेली जनपद के नये डीएम रविंद्र कुमार ने मातहत अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी एसडीएम व सीओ भूमि संबंधी मामलों में संयुक्त टीम बनाकर ठोस समाधान कराएं। गंभीर मामलों में हवा हवाई एक्शन या फिर मौखिक आदेश जैसी औपचारिकता बिल्कुल नहीं चलेगी। डीएम ने सख्त लहजे में कहा है कि सभी संबंधित अफसर अपने दफ्तर में सुबह 10 से 12 तक प्रत्येक दशा में जनसुनवाई करें। आईजीआरएस निस्तारण में जरा भी लापरवाही नहीं चलेगी। जनता की शिकायतों का निस्तारण अब कागजों में नहीं चल सकेगा। प्रदेश के बरेली जनपद के नए डीएम रविंद्र कुमार ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं। मंगलवार को बरेली जिले के नए डीएम 2011 बैच के आईएएस अफसर रविंद्र कुमार ने कार्यभार संभाल लिया। जिला प्रशासन के मुखिया की जिम्मेदारी संभालते ही आईएएस रविंद्र कुमार ने कड़े तेवर दिखाये। बोले आम जनता की समस्याओं का पूरी पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना होगा। कागजों में निस्तारण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। समस्याओं का निस्तारण ऐसा होना चाहिए कि जनता संतुष्ट दिखे। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए नए डीएम रविंद्र कुमार ने कहा है कि शासन की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारना व लॉ एंड ऑर्डर बेहतर बनाए रखना ही हमारा मकसद है। बुंदेलखंड के झांसी जनपद की क्षेत्रीय समस्याओं पानी आदि का जिक्र करते हुए आईएएस रविंद्र कुमार ने कहा है कि बरेली में भी क्षेत्रीय समस्याओं पर फोकस करेंगे। समस्याओं का समाधान निकालने की दिशा में पूरी तत्परता से प्रयास किया जाएगा। जिले भर में जीरो टॉलरेंस के तहत विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाएंगे। शासन की योजनाएं अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचें, ऐसा प्रयास होगा। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सीयूजी मोबाइल फोन पर आने वाली सभी कॉल स्वयं अटेंड करें। पिछले दिनों योगी सरकार ने बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी समेत कई जिलों के डीएम बदल डाले। चर्चा है कि बरेली के डीएम शिवाकांत द्विवेदी की सुस्त कार्यप्रणाली से लखनऊ नाराज चल रहा था। खासकर बारादरी प्रकरण व मीरगंज की घटना को लेकर लखनऊ ज्यादा नाराज था। चर्चा ये भी है कि बरेली के डीएम शिवाकांत द्विवेदी बरेली जनपद से ही सेवानिवृत होने के प्रबल इच्छुक थे। जौनपुर कनेक्शन का इस्तेमाल कर लखनऊ तक सिफारिशी फोन भी घनघनाये गए लेकिन पैरवी काम नहीं आयी। फिलहाल झांसी से बरेली पहुंचे नए डीएम रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। डीएम एफएसडीए ऑफिस पहुंचे। यहां अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जतायी। सैंपल कार्रवाई का पूरा ब्यौरा तलब किया है। डीएम ने जनता की समस्याएं भी सुनीं।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp