*78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माई छोटा स्कूल में मिला अल्जेब खान को प्रथम पुरस्कार*
बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें सहसवान में स्थित माई छोटा स्कूल प्ले स्कूल में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी नन्ने मुन्ने बच्चो ने अपनी अपनी प्रस्तुति देश भक्ति के गीतों के साथ साथ कविताएं सुनाकर दी।
इसी क्रम में एलकेजी के छात्र अल्जेब खान ने देश भक्ति के साथ साथ कविता सुनाकर स्कूल के स्टाफ का दिल जीत लिया आपको बता दे अल्जेब खान वरिष्ठ पत्रकार शाज़ेब ख़ान के बेटे हैं।वही अलग अलग क्लास के छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुति से सबके दिल को लुभाया।
वही स्कूल की प्रिंसिपल ज़िकरा खान ने अच्छी प्रस्तुति देने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ साथ ट्रॉफी देकर बच्चो को सम्मानित किया।वही एलकेजी के छात्र अल्जेब खान की शानदार प्रस्तुति के लिए प्रथम स्थान मिला और उन्हें प्रिंसिपल ज़िकरा खान ने टॉफी देकर सम्मानित किया।
प्रिंसिपल ने सभी का शुक्रिया अदा किया ओर उन्होंने कहा की ऐसे ही बच्चो का मनोबल बढ़ता है हमारी कोशिश रहेगी ये नन्ने मुन्ने बच्चे ऐसे ही आगे बढ़ते रहे और सहसवान के साथ साथ माई छोटा स्कूल का भी नाम रोशन करें। इस दौरान स्कूल स्टाफ के साथ साथ तमाम लोग मौजूद रहे।