नगर टाउन वन पर विद्युत लाइन शिफ्टिंग की वजाह से आज 9:00 बजे से शाम 6:00 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी:-उपखंड अधिकारी विपिन गुप्ता*
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) बताते चलें सहसवान नगर स्थित डार्लिंग रोड टाउन 1 पर 11000 विद्युत लाइन शिफ्टिंग का काम किया जायेगा जिसकी वजह से टाउन 1 से चलने वाली विद्युत आपूर्ति कल सोमवार सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिससे आसपास के क्षेत्र जैसे डाक बंगला मोहल्ला चाहसरी, मोहल्ला चौधरी, बाजार विल्सन, मुहल्ला* *नसरुल्लागंज, मोहल्ला सैफुल्लागंज, मोहल्ला नवादा, आदि स्थानों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी यह जानकारी उपखंड अधिकारी विपिन गुप्ता ने दी है।*