व्यापारियों संग बैठक में बोले कुंवरगांव थाना प्रभारी,नगर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में करें सहयोग

जे.आई.न्यूज़:(रिपोर्ट-अमनरस्तोगी) :-
कुंवरगांव थाना परिसर में रविवार की शाम को प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में कस्बा के व्यापारियों एवं नगर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया और पुलिस-व्यापारी समन्वय को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को बैंक संबंधी लेन-देन में सावधानी बरतने की सलाह दी।इसके अलावा व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस व्यापारियों व नगर सहित सभी के लिए सदैव आपकी सुरक्षा के लिये तत्पर है, पुलिस का सहयोग करें और पुलिस का सहयोग लें। अनावश्यक रुपए साथ लेकर न चलें, अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। किसी भी प्रकार की असहजता की स्थिति में या तो तत्काल पुलिस को फोन करें या यथासंभव हो सके तो ऐसी जगह जाने का प्रयास करें जहां पर लोग हो चहल-पहल हो।
व्यापारियों ने भी पुलिस के इस कदम की सराहना की और अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता दिखाई।वहीं सर्राफा व्यापारियों ने भी नगर के सर्राफा बाजार में रोजाना रात्रि में होने वाली पुलिस गश्त तथा होमगार्डों की तैनाती की तारीफ करते हुए उनका धन्यवाद किया। इस दौरान थाना प्रभारी वेदपाल सिंह,कस्बा इंचार्ज रामेश्वर सिंह एवं समस्त स्टाफ,नगर अध्यक्षपति अरविंद रावत,नगर व्यवसाई प्रदीप रस्तोगी,विनोद पोरवाल,सुमित गुप्ता,यशवीर सिंह गौतम,रमन वार्ष्णेय,श्री राम शर्मा,लवी शर्मा,शिवांशु गुप्ता सहित नगर के अन्य व्यापारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमन रस्तोगी