Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में एडीजी : यूपी के 9 जिलों के कप्तानों को दिए कड़े निर्देश ! जोन प्रमुख ने वीसी के जरिये परखीं लोस चुनाव की तैयारियां

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने को पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को सूबे के बरेली जोन के एडीजी पीसी मीना एक्शनमोड में नजर आये। गूगल मीट के जरिये लोकसभा चुनाव, महाशिवरात्रि और विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर जिलों की तैयारियों की समीक्षा कर लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के बाबत मुरादाबाद मंडल, बरेली परिक्षेत्र के 9 जिला प्रमुखों के साथ ही आईजी बरेली रेंज डॉ राकेश सिंह, डीआईजी मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज गोबू को दस बिन्दुओं पर एडीजी ने दिशा निर्देश दिए हैं। असामाजिक तत्वों पर प्रभावी एक्शन के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर असरदार कार्रवाई हो। शस्त्र लाइसेंस शत प्रतिशत सत्यापन कराने के साथ ही जमा करा लिए जायें। एनबीडब्लू समय रहते तामील हों। थानों पर शांति समिति की बैठकें कर ली जायें। महाशिवरात्रि पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहे। सभी सम्बंधित मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था परख ली जाए। जिम्मेदार मंदिरों के सीसीटीवी चेक कर लें। महाशिवरात्रि के मौके पर कांवड़ लेकर जाने वाले जत्थेदारों की सूची तैयार कर उनसे समन्वय स्थापित किया जाए। कांवड़ रुट चिन्हित कर ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी जाए। एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीना, एसएसपी बदायूं आलोक प्रियदर्शी, एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह, एसपी बिजनौर नीरज जादौन, एसपी शाहजहांपुर अशोक मीना, एसपी रामपुर राजेश द्विवेदी, एसपी पीलीभीत अतुल शर्मा, एसपी संभल कुलदीप गुनावत को एडीजी ने निर्देश दिए हैं कि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी के साथ एडीजी फील्ड में निकल पड़े। जोन मुखिया ने पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस फोर्स के ठहरने के प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर विभिन्न सुविधायें चेक कीं। शहर कोतवाली अंतर्गत बिशप मंडल इंटर कॉलेज व बारादरी अंतर्गत विद्या वर्ल्ड का एडीजी ने दौरा किया। इस दौरान सीओ सिटी संदीप सिंह, सीओ थर्ड अनीता चौहान, पीआरओ एडीजी गीतेश कपिल, शहर कोतवाल दिनेश शर्मा, एसएचओ बारादरी अमित पाण्डेय मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp