भरोसे का कत्ल....... और चल गया सिंघम का चाबुक ! प्रॉपर्टी कब्जा कराने के गंभीर मामले में यूपी के बारादरी एसएचओ-चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिस कर्मी सस्पेंड ! एसएसपी अनुराग आर्य ने बिठायी विभागीय जांच ! तीन थानेदारों की आधी रात दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। भरोसे का कत्ल तब और भी खतरनाक होता है जब सिंघम के साथ हो। यूपी पुलिस के तेजतर्रार आईपीएस सिंघम स्टाइल वाली पुलिसिंग के लिए चर्चित अनुराग आर्य थाना प्रभारियों को पूरे भरोसे के साथ पोस्टिंग देते हैं कि थानों में जाकर ये थानेदार शासन की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम कर जिला पुलिस के इक़बाल को और बुलंद करेंगे लेकिन वही भरोसेमंद थानेदार गद्दार निकल जाए तो फिर अंजाम भुगतना लाजमी है। खासकर अनुराग आर्य के बारे में महकमे में चर्चा है कि एक बार सिंघम कमिटमेंट कर लेते हैं, तो फिर अपने आप की भी नहीं मानते। शनिवार आधी रात सिंघम ने वर्दी की शपथ भूले भरोसे का कत्ल करने वाले बारादरी एसएचओ समेत तीन पुलिस कर्मियों पर एक्शन का चाबुक चला दिया। दरअसल, बरेली के बारादरी एसएचओ सुनील कुमार, चौकी प्रभारी सैटेलाइट राजीव कुमार शर्मा और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह की भूमिका जमीन सम्बन्धी प्रकरण में संदिग्ध पायी गयी है। आरोप है कि कायदे कानून की किताब जेब में रख एसएचओ समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने वर्दी की पावर का दुरुपयोग कर प्रॉपर्टी पे कब्जा करा दिया। मामला संज्ञान में आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने तत्काल प्रभाव से तीनों वर्दी वालों पर गाज गिरा दी है। सभी को सस्पेंड करने के साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच बिठायी गयी है। एसएचओ बारादरी सुनील कुमार के स्थान पर इज्जतनगर थानेदार धनंजय पांडेय को भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात विजेंद्र सिंह को एसएसपी ने इज्जतनगर थाने का नया एसएचओ नियुक्त किया है। पीआरओ हरेंद्र सिंह को फरीदपुर थाने की कमान सौंपी है। बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य का साफ तौर पे कहना है कि गैरकानूनी कृत्य में संलिप्त किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। इज्जतनगर कांड के चलते ही योगी सरकार ने अनुराग आर्य को बरेली भेजा है। भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे सिंघम अनुराग आर्य प्रॉपर्टी मामलों में जिम्मेदारों को क्राइम मीटिंग में स्पष्ट दिशा निर्देश दे चुके हैं, बाबजूद बारादरी थानेदार ने अन्य पुलिस कर्मियों संग मिलकर खाकी पे दाग लगाने वाला कारनामा कर दिया। हाथोंहाथ सिंघम बॉस से सस्पेंशन जैसा इनाम भी पा लिया है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।