सहसवान पुलिस को मिली बड़ी सफलता नगर में सर्राफ के साथ हुई घटना के दो लुटेरों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चले के बदायूं जिले में सहसवान कोतवाली क्षेत्र में बीते दिन सर्राफा व्यापारी से शाम को 6:30 के लगभग बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए जिससे व्यापारियों में एक रोष व्याप्त होने लगा जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं ने मौके पर पहुंचकर तुरंत चार टीमे गठित कर घटना का खुलासा करने के लिए तत्काल आदेश कर व्यापारियों को विश्वास दिलाया वहीं पर सहसवान पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो लुटेरे जो की राहुल पुत्र लालाराम शर्मा निवासी ग्राम मेघर थाना जूनावई जनपद संभल ब दूसरे चरण पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम मेघर थाना जूनावई जनपद संभल को अवैध शस्त्र तमंचा 315 बोर में दो खोखा कारतूस 315 बोर और छह कारतूस जिंदा 315 बोर व एक लाख साठ हजार रुपए तथा एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल के साथ मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस मुठभेड़ में घायल दो अभियुक्त गण व घायल आरक्षी को इलाज हेतु सीएससी सहसवान बदायूं में भर्ती कराया गया आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा कासगंज जिले में भी एक लूट की घटना का कार्य किया गया है जहां पर मौके पर एक अन्य साथी पकड़ लिया गया है अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है