यूपी के बरेली जोन की बल्ले-बल्ले : एडीजी रमित शर्मा की मेहनत आई काम ! नौ में से 5 जिले पीजीआर पोर्टल की समीक्षा में टॉपटेन में ! जिम्मेदारों का उत्साहवर्धन किया अपर पुलिस महानिदेशक ने

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। हम तो दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है, हम जहाँ से जायेंगे वो रास्ता हो जायेगा। सीनियर आईपीएस रमित शर्मा पर ये पंक्तियां बिल्कुल सटीक बैठती हैं। आतंक का पर्याय माफिया अतीक अहमद कुनबे को कानून की भाषा अच्छे से पढ़ाने वाले यूपी पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस रमित शर्मा के कुशल निर्देशन में आज बरेली जोन की समूचे यूपी में बल्ले-बल्ले हो रही है। आम जनता की समस्याओं के त्वरित व समय रहते निस्तारण की शासन की मंशा को सार्थक करने का सकारात्मक काम बरेली जोन में हुआ है। पीजीआर पोर्टल पर गत वर्ष पहली जनवरी से लेकर इस साल पंद्रह अप्रैल तक की हुई समीक्षा में बरेली जोन के 5 जिले टॉपटेन की पोजीशन पर आए हैं। डीजीपी मुख्यालय के लोक शिकायत अनुभाग और तकनीकी सेवायें मुख्यालय यूपी की ओर से की गयी समीक्षा में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बदायूँ और बरेली को टॉपटेन में शामिल होने की बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। बरेली को सेकेंड, बदायूँ को पंचम, मुरादाबाद को छठा स्थान मिला है। बिजनौर को सातवाँ जबकि रामपुर को आठवाँ स्थान मिला है। जन शिकायतों की दिशा में बरेली जोन पुलिस के बॉस रमित शर्मा की लगातार मॉनिटरिंग ने सफलता की सीढ़ी पे बरेली जोन को चढ़ाया है। एडीजी रमित शर्मा ने बरेली जोन के पाँच जनपदों के टॉपटेन में शामिल होने पर सभी सम्बंधित जिम्मेदारों की वर्किंग को सराहा है। जोन कार्यालय में तैनात जिम्मेदारों के अलावा जिलों के जिम्मेदारों को एडीजी ने प्रशस्ति पत्र दिए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।