एक्शन मोड में यूपी के बरेली डीएम रविंद्र कुमार ! भू माफिया जग मोहन सिंह के खिलाफ योगी सरकार के एक्टिव आईएएस ने लिया कड़ा एक्शन ! 12 करोड़ 23 लाख की सम्पति जब्त करने के आदेश ! एसडीएम सदर को बनाया प्रशासक
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के बरेली डीएम रविंद्र कुमार नाथनगरी के कलेक्टर की कुर्सी संभालने के बाद से लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भू-माफियाओं पर जिला प्रशासन के मुखिया युवा आईएएस रविंद्र कुमार के एक्शन का कड़ा चाबुक चल रहा है। इसी क्रम में योगी सरकार के चर्चित डीएम रविंद्र कुमार ने गुरुवार को बरेली के भू-माफिया आशुतोष बिल्डर्स के एमडी जगमोहन सिंह की इज्जतनगर इलाके के बिहारमान नगला में स्थित करीब 12 करोड़ 13 लाख रुपए की संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए हैं। एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव को जिलाधिकारी ने इस संपत्ति का प्रशासक नियुक्त किया है। प्रदेश शासन के प्रवक्ता ने जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज को बताया कि बरेली जिले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को निर्देश दिए हैं कि भू-माफिया जगमोहन सिंह की संपत्ति के उचित व प्रभावी प्रबंधन के लिए प्रशासक को पुलिस सहायता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें। थाना प्रभारी इज्जतनगर अंडर ट्रांसफर अरुण श्रीवास्तव को डीएम ने निर्देश दिये हैं कि भू-माफिया जग मोहन सिंह की संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई कर संबंधित अभिलेख उनके कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। हाल ही में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने ग्राम चौपाल के दौरान मिली शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाया। जीरो टॉलरेंस का अनुपालन अपने कार्यालय से सुनिश्चित करने को डीएम ने बड़े पैमाने पर पटलों के लिपिकों की तबादला एक्सप्रेस दौड़ायी।