पशुप्रेमी विकेंद्र शर्मा ने वन विभाग की मदद से सड़क पर मिले जख्मी कछुए को इलाज के लिए भेजा बरेली

जे.आई.न्यूज/बदायूं: -
पशुप्रेमी विकेंद्र शर्मा ने सड़क पर जख्मी हालात में मिले एक कछुए को वन विभाग की मदद से इलाज के लिए बरेली भेजा है आपको बता दें कि रविवार की रात्रि लगभग एक बजे पशुप्रेमी विकेंद्र शर्मा बरेली से बदायूं आ रहे थे कि विनाबर के पास अचानक सडक पर उन्हें एक कछुआ दिखाई दिया जो कि बहुत ही बुरी तरह से जख्मी था,विकेंद्र शर्मा उसे अपने साथ अपने घर ले आए और उन्होंने जख्मी कछुए को प्राथमिक उपचार दिया। सोमवार सुबह उन्होंने वन विभाग की रेंजर आकांक्षा गुप्ता को सूचना दी तथा जख्मी कछुए को इलाज के लिए बरेली भेजने का आग्रह किया। उन्होंने कछुआ वन विभाग को सौंप दिया। इसके बाद डीएफओ ने कछुआ के इलाज के लिए पत्र लिखकर वन दरोगा अशोक कुमार और उनके साथी मथुरा सिंह को पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा के साथ आईवीआरआई बरेली भेजा है जहां उस जख्मी कछुए का इलाज होगा