नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

पशुप्रेमी विकेंद्र शर्मा ने वन विभाग की मदद से सड़क पर मिले जख्मी कछुए को इलाज के लिए भेजा बरेली

रिपोर्ट-अमन रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

जे.आई.न्यूज/बदायूं: -

पशुप्रेमी विकेंद्र शर्मा ने सड़क पर जख्मी हालात में मिले एक कछुए को वन विभाग की मदद से इलाज के लिए  बरेली भेजा है आपको बता दें कि रविवार की रात्रि लगभग एक बजे पशुप्रेमी विकेंद्र शर्मा बरेली से बदायूं आ रहे थे कि विनाबर के पास अचानक सडक पर उन्हें एक कछुआ दिखाई दिया जो कि बहुत ही बुरी तरह से जख्मी था,विकेंद्र शर्मा उसे अपने साथ अपने घर ले आए और उन्होंने जख्मी कछुए को प्राथमिक उपचार दिया। सोमवार सुबह उन्होंने वन विभाग की रेंजर आकांक्षा गुप्ता को सूचना दी तथा जख्मी कछुए को  इलाज के लिए बरेली भेजने का आग्रह किया। उन्होंने कछुआ वन विभाग को सौंप दिया। इसके बाद डीएफओ ने कछुआ के इलाज के लिए पत्र लिखकर वन दरोगा अशोक कुमार और उनके साथी मथुरा सिंह को पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा के साथ आईवीआरआई बरेली भेजा है जहां उस जख्मी कछुए का इलाज होगा

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp