Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

कमांड हाउस का हंटर एक्शन की ओर : कामकाज के मासिक मूल्यांकन में फुल फिसड्डी 2 चौकी प्रभारियों पर गिरी गाज ! पीलीभीत से बरेली वापसी रास नहीं आयी बंजरिया चौकी इंचार्ज को ! मठ चौकी छिनी वेद सिंह से

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। कामकाज के मासिक मूल्यांकन में फुल फिसड्डी दो चौकी प्रभारियों पर आईपीएस अनुराग आर्य के एक्शन का चाबुक चल गया है। बरेली पुलिस के कमांडर अनुराग आर्य ने चौकी इंचार्ज बंजरिया कपिल कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पीलीभीत से पहले बरेली में तैनाती के दौरान लाइन हाजिर हो चुके कपिल कुमार के खिलाफ कप्तान ने विभागीय जांच बिठा दी है। बहेड़ी सर्किल अंतर्गत शीशगढ़ थाना की बंजरिया चौकी क्षेत्र में दो दिन पहले गोकशी की घटना हुई। घटना के बाद क्षेत्रीय लोग आक्रोशित हुए। लोगों ने आरोप लगाया कि गोकशी रोकने में कपिल कुमार नाकाम रहे। विवेचनाओं के निस्तारण में भी कपिल ने खास दिलचस्पी नहीं ली। आला अफसरों के आदेश निर्देश हवा में उड़ा दिए। अपराधियों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने में लापरवाही बरती। लिहाजा कमांड हाउस का हंटर एक्शन के लिए निकल पड़ा। इसी के साथ शहर कोतवाली अंतर्गत मठ चौकी के इंचार्ज की चौकी इंचार्जी भी छिन गयी। जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के फेवर व लापरवाहों के खिलाफ कड़े तेवर में रहने वाले बरेली पुलिस कमांडर अनुराग आर्य ने मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट अनुरूप अनफिट मठ चौकी प्रभारी वेद सिंह को तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी पद से हटा दिया है। साथ ही वेद सिंह के खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी बिठा दी है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp